बीजेपी विधायक पर जानलेवा हमला, सिर फटा, अपने खेत में काम करने गए थे कालू सिंह ठाकुर - bjp mla kalu singh thakur attacked suffers head injury incident occurred while he was working in his field

बीजेपी विधायक पर जानलेवा हमला, सिर फटा, अपने खेत में काम करने गए थे कालू सिंह ठाकुर - bjp mla kalu singh thakur attacked suffers head injury incident occurred while he was working in his field
धार:

मध्य प्रदेश के धार जिले में बीजेपी विधायक पर जानलेवा हमला किया गया है। बीजेपी विधायक कालू सिंह ठाकुर पर उनके ही पड़ोसी ने हमला किया है। वह अपने खेतों पर काम करने गए थे। इसी दौरान पड़ोसी ने पत्थरों से हमला कर दिया। घटना धामनोद थाना क्षेत्र के सिरसोदिया गांव की है। जमीन विवाद को लेकर विधायक पर हमला हुआ है।


धरमपुरी सीट से हैं विधायक

धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक कालू सिंह ठाकुर के सिर में चोट आई है। विधायक कालू सिंह ठाकुर ने बताया कि दोपहर में वह अपने खेत में गए थे। उन्होंने कहा कि इसी दौरान अचानक चार लोगों दो पुरुषों और दो महिलाओं ने मुझ पर हमला कर दिया। विधायक के सिर में चोट लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

सहयोगियों ने पहुंचाया अस्पताल

विधायक के साथ मौजूद उनके सहयोगियों ने उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। विधायक ने कहा कि उनका किसी से विवाद नहीं है। वह हमलावरों के नाम नहीं जानते हैं लेकिन सामने आने पर उसे पहचान लेंगे। उन्होंने कहा कि मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।


जमीनी विवाद पर हमला

विधायक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस के अनुसार, उनके खेत के पड़ोसी जो सिरसोदिया गांव के रहने वाले हैं उन्होंने हमला किया है। ये लोग विधायक की जमीन को अपनी बता रहे हैं। इसी बात को लेकर विवाद चल रहा है। आरोप है कि आरोपियों ने विधायक को अश्लील गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी।


विधायक ने पुलिस को बताया कि पत्थर से उनके सिर पर वार किया, जिससे खून बहने लगा। अन्य आरोपियों ने भी उनके साथ थप्पड़-मुक्कों से मारपीट की। इस दौरान गाली गलौज भी की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

View Original Source