Bjp State President Aditya Sahu's Reaction To Finding Of Kanhaiya Kumar, Who Had Been Missing For 61 Days - Jharkhand News - Jharkhand:लापता कन्हैया के मिलने पर आदित्य साहू बोले- भाजपा के दबाव में कई माताओं की गोद सूनी होने से बची
विस्तार Follow Us
61 दिनों से लापता कन्हैया कुमार की बरामदगी के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद आदित्य साहू ने कन्हैया कुमार के मिलने को भाजपा के दबाव और आंदोलन का परिणाम बताया है। उन्होंने कहा कि अंश और अंशिका के बाद राज्य के विभिन्न स्थानों से 12 अपहृत बच्चों की बरामदगी और आज सिलदिरी, शंकरघाट के कन्हैया कुमार की सुरक्षित वापसी से कई माताओं की गोद उजड़ने से बची है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
भाजपा के दबाव को बताया बरामदगी का कारण
आदित्य साहू ने कहा कि भाजपा के प्रचंड दबाव और निरंतर आंदोलन के कारण यह संभव हो पाया है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी सैकड़ों बच्चों को ढूंढना बाकी है और इस दिशा में प्रयास जारी रहना चाहिए। उन्होंने अपहृत बच्चों की बरामदगी को लेकर राज्य पुलिस को बधाई भी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस की भूमिका पर उठाए सवाल
साहू ने कहा कि पुलिस का धर्म जनता का सहारा बनना और गरीब व असहाय लोगों की मदद करना है, लेकिन जिस तरह से महीनों से राज्य में बच्चा अपहरण गिरोह सक्रिय हैं और सैकड़ों बच्चों का अपहरण हुआ है, उससे स्पष्ट है कि पुलिस पहले सक्रिय नहीं थी। उन्होंने कहा कि गायब हुए अधिकांश बच्चे गरीब और निर्धन परिवारों से हैं, जो शिकायत दर्ज कराने में भी सक्षम नहीं होते।
ग्रामीणों के प्रति संवेदनशीलता की जरूरत
उन्होंने कहा कि झारखंड पुलिस को राज्य की जनता के मनोभावों और परिस्थितियों के अनुरूप काम करने की आवश्यकता है। गांव के सीधे-साधे लोगों के साथ अधिक संवेदनशीलता दिखाने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि जिन माता-पिता के बच्चे गायब हो जाते हैं, वे गहरे मानसिक दबाव और पीड़ा में रहते हैं।
पढ़ें- Jharkhand: 61 दिनों बाद सुरक्षित लौटा कन्हैया, बच्चा चोर गिरोह पर पुलिस की कार्रवाई तेज; अंकित अब भी लापता
मानवीय सहायता और कड़ी कार्रवाई की मांग
आदित्य साहू ने कहा कि अपहृत बच्चों के परिजनों को मानवीय संवेदना, चिकित्सा और आर्थिक सहायता की जरूरत होती है। उन्होंने मांग की कि पकड़े गए बच्चा अपहरण गिरोहों से कड़ाई से पूछताछ और कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि झारखंड के सभी बच्चों का पता लगाया जा सके।
अन्य अपहृत बच्चों की तलाश जारी रखने का आग्रह
उन्होंने प्रशासन और राज्य पुलिस से इस अभियान को जारी रखने का आग्रह किया। साथ ही जमशेदपुर से अपहृत व्यवसायी पुत्र कैरव गांधी और तिलैया से अपहृत बच्चे को भी शीघ्र खोजने की मांग की। उन्होंने राज्य सरकार से बच्चों की पढ़ाई, परिजनों की चिकित्सा जांच और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की अपील की तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के आंदोलनात्मक प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking reports from India News and more updates in Hindi.