'स्वागत' बना जाम की वजह:लखनऊ पहुंचे Bjp प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी, जगह-जगह बने मंच...ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त - 'welcome' Celebrations Cause Traffic Jam: Bjp State President Pankaj Chaudhary Arrives In Lucknow, Stages Set
विस्तार Follow Us
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के अयोध्या दौरे को लेकर सोमवार को लखनऊ पहुंचे। उनके स्वागत के लिए लखनऊ से लेकर अयोध्या तक जगह-जगह स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
इस वजह से सड़क और गलियां सकरी हो गईं। यातायात व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित रही। सुबह से ही प्रमुख चौराहों और मार्गों पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत मंच लगाए गए, जिससे कई स्थानों पर लंबा जाम लग गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

BJP प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के स्वागत में लगा जाम - फोटो : मोहम्मद इमरान
बस स्टेशन के आसपास जाम की स्थिति बनी रही
लखनऊ में समता मूलक चौक, पालीटेक्निक चौराहा, किसान पथ सहित कई इलाकों में वाहनों की लंबी कतारें दिखीं। वहीं, बाराबंकी और अयोध्या की सीमा में प्रवेश करते ही स्वागत-अभिनंदन कार्यक्रमों का सिलसिला और तेज हो गया।

कार और दोपहिया वाहन कतार में खड़े - फोटो : मोहम्मद इमरान
होर्डिंग लगाए जाने से सड़कें संकरी हो गईं
रामसनेही घाट, रौनाही, जुबेरगंज, कोटसराय, सहादतगंज, हनुमानगढ़ी और बस स्टेशन के आसपास जाम की स्थिति बनी रही। स्थानीय लोगों को खासा परेशान होना पड़ा। कई जगह पुलिस को यातायात नियंत्रित करने में मशक्कत करनी पड़ी। शहर में एक के बाद एक मंच और होर्डिंग लगाए जाने से सड़कें संकरी हो गईं।

स्वागत की वजह से लगा जाम - फोटो : मोहम्मद इमरान
जगह-जगह बनाए गए मंच
प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी अयोध्या में राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन के बाद सायं अवध विश्वविद्यालय के विवेकानंद प्रेक्षागृह में आयोजित क्षेत्रीय संगठनात्मक बैठक को संबोधित करेंगे। वहीं, पूरे दिन चले स्वागत कार्यक्रमों के चलते आमजन को जाम की समस्या से जूझना पड़ा।