Bmc Election:आपका नाम मतदाता सूची में है या नहीं, महाराष्ट्र निकाय चुनाव में वोट डालने से पहले ऐसे जानें - How To Check Your Name In The Voter List For Bmc Elections 2026?

Bmc Election:आपका नाम मतदाता सूची में है या नहीं, महाराष्ट्र निकाय चुनाव में वोट डालने से पहले ऐसे जानें - How To Check Your Name In The Voter List For Bmc Elections 2026?

विस्तार Follow Us

महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों सीटों पर 15 जनवरी को चुनाव होगा। वहीं, 16 जनवरी को मतगणना होगा। इसमें बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) भी शामिल है। यह मतदान एक चरण में होना है। बीएमसी भारत का सबसे बड़ा और अमीर नगर निगम है। ऐसे में सवाल यह है कि मतदान करने से पहले आप अपना नाम वोटर लिस्ट में कैसे चेक कर सकते हैं...?

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

मतदाता सूची में अपना नाम कैसे जांचें करे?

मतदाता सूची में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आप महाराष्ट्र वोटर लिस्ट की वेबसाइट mahasecvoterlist.in पर जाएं।   यहां आप अपना पूरा नाम या अपना EPIC नंबर डालकर अपना नाम खोज सकते हैं।

 

विज्ञापन विज्ञापन

राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (एनएसवीपी)

इसके अलावा आप राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (एनएसवीपी) की वेबसाइट  voters.eci.gov.in पर जाकर नाम चेक कर सकते हैं।  यहां आप 'मतदाता सूची में अपना नाम खोजें' विकल्प पर क्लिक करें। फिर अपने ईपीआईसी नंबर का उपयोग करके आप अपना नाम सर्च कर सकते हैं। इसके साथ ही चुनाव आयोग का वोटर हेल्पलाइन एप भी है, जिसे आप eci.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप पर भी आप अपना नाम आसानी से देख सकते हैं। 

बीएमसी में 1.03 करोड़ मतदाता 

बीएमसी की सभी 227 वार्डों में 1.03 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डालने के योग्य हैं।

किस गठबंधन के कितने उम्मीदवार हैं मैदान में
सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा-शिवसेना (एकनाथ शिंदे) की बात करें तो, बीएसी के लिए महायुति के घटक दल भाजपा 137 और शिव सेना 90 सीटों पर चुनावी मैदान में हैं। इसके साथ ही महायुति की तीसरी सहयोगी, जो विधानसभा में गठबंधन के साथ है, उसने अकेले चुनाव लड़ने का एलान करते हुए 94 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। 

वहीं, कांग्रेस के 143 उम्मीदवार मैदान में है। वीबीए ने 42 सीटों पर उम्मीदवार उतारें हैं। कांग्रेस की एक और सहयोगी है राष्ट्रीय समाज पक्ष। यह छह सीटों पर चुनाव लड़ रही है।  पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) 150 से ज्याजा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। एनसीपी (एसपी) 11 सीटों पर, और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मानसे) बाकी सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

 

View Original Source