BMC Elections 2026: एक शहर का बजट, कई राज्यों पर भारी! मुंबई नगर निगम के आंकड़े कर देंगे हैरान
Hindi Gallery Hindi Bmc Elections 2026 Mumbai Municipal Corporation Budget Is Higher Than Many States 8268288 BMC Elections 2026: एक शहर का बजट, कई राज्यों पर भारी! मुंबई नगर निगम के आंकड़े कर देंगे हैरान
बीएमसी चुनाव 2026 से पहले मुंबई नगर निगम का बजट चर्चा में है. वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बीएमसी का हजारों करोड़ का बजट आपको हैरान कर देगा. ये बजट कई राज्यों से बड़ा है. इसके बाद BMC देश का सबसे अमीर नगर निकाय बन चुका है.
Last updated on - January 14, 2026 9:41 PM IST
By Tanuja Joshi
Follow Us
1/7
एक शहर, कई राज्यों से बड़ा बजट
मुंबई नगर निगम का सालाना बजट 74,427 करोड़ रुपये है, जो कम से कम पांच भारतीय राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के कुल बजट से ज्यादा है. यह आंकड़ा बीएमसी को देश का सबसे शक्तिशाली शहरी निकाय बनाता है.
People are also watching
2/7
दुनिया के छोटे देशों से भी ज्यादा ताकत
बीएमसी का बजट इतना विशाल है कि यह भूटान, मालदीव और फिजी जैसे करीब 50 छोटे देशों की जीडीपी से भी बड़ा बताया जा रहा है, जो इसकी वैश्विक स्तर की आर्थिक ताकत दिखाता है.
3/7
मजबूत राजस्व बना सबसे बड़ा सहारा
बीएमसी की वित्तीय मजबूती का आधार संपत्ति कर है. साल 2025-26 में सिर्फ प्रॉपर्टी टैक्स से लगभग ₹5,200 करोड़ की आमदनी हुई, जबकि कुल राजस्व आय ₹43,159 करोड़ आंकी गई है.
4/7
गोवा का पूरा बजट भी आधा नहीं
गोवा का 2025-26 का बजट ₹28,162 करोड़ है, जो बीएमसी के बजट का आधा भी नहीं है. पर्यटन से कमाई के बावजूद गोवा का राज्य बजट मुंबई के एक नगर निगम से छोटा है.
5/7
त्रिपुरा की योजनाएं भी पीछे छूट गईं
त्रिपुरा का ₹32,423 करोड़ का बजट बीएमसी के मुकाबले काफी कम है. शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि जैसे अहम क्षेत्रों पर खर्च के बावजूद राज्य का कुल बजट मुंबई के सामने छोटा नजर आता है.
6/7
मणिपुर से दोगुनी वित्तीय ताकत
मणिपुर का 2025-26 का बजट ₹35,103 करोड़ है, जिसमें सामाजिक और पूंजीगत निवेश शामिल है. इसके बावजूद बीएमसी का बजट लगभग दोगुना है.
7/7
बड़े क्षेत्रफल वाला अरुणाचल भी पीछे
क्षेत्रफल के लिहाज से विशाल अरुणाचल प्रदेश का बजट ₹39,842 करोड़ है, जो बीएमसी से करीब ₹35,000 करोड़ कम है. यह शहर और राज्य की आर्थिक तुलना को रोचक बनाता है.