BMC Elections: ‘महिलाओं की जगह पुरुषों का नाम लिखा हुआ है’, बीएमसी चुनावों के बीच विपक्ष का आरोप

BMC Elections: ‘महिलाओं की जगह पुरुषों का नाम लिखा हुआ है’, बीएमसी चुनावों के बीच विपक्ष का आरोप

महाराष्ट्र BMC Elections: ‘महिलाओं की जगह पुरुषों का नाम लिखा हुआ है’, बीएमसी चुनावों के बीच विपक्ष का आरोप

BMC Elections: मुंबई में बीएमसी के लिए चुनाव जारी है. चुनावों के बीच विपक्ष ने बड़ा आरोप लगाया गया है. उन्होंने कहा कि कई जगह वोटर नंबर पर महिलाओं की जगह महिलाओं के नाम दर्ज है.

Written byPankaj R MishraPublished byJalaj Kumar Mishra

BMC Elections: मुंबई में बीएमसी के लिए चुनाव जारी है. चुनावों के बीच विपक्ष ने बड़ा आरोप लगाया गया है. उन्होंने कहा कि कई जगह वोटर नंबर पर महिलाओं की जगह महिलाओं के नाम दर्ज है.

author-image

Pankaj R Mishra 15 Jan 2026 16:55 IST

Article Image Follow Us

New Updateuddhav thackeray

Uddhav Thackeray

मुंबई समेत महाराष्ट्र में चल रहे मनपा चुनावों के बीच शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मतदान प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग और बीजेपी पद बड़ा हमला किया है. चुनाव के बीच सोशल मीडिया वोट के बाद तुरत स्याही मिटाये जाने के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसपर उद्धव ठाकरे ने चुनाव के पारदर्शिता पर सवाल उठाया. उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिस स्याही को नेल पॉलिश रिमूवर और सैनिटाइज़र से आसानी से मिटाया जा सकता है, वह लोकतंत्र की सुरक्षा कैसे कर सकती है. उद्धव ठाकरे ने कहा की ये चुनाव आयोग और राज्य सरकार की मिलीभगत है. उन्होंने सवाल उठाया कि गंभीर आरोपों के बावजूद चुनाव आयोग चुप क्यों है. ठाकरे ने दावा किया कि डुप्लीकेट वोटर और ईवीएम “मैनेजमेंट” के जरिए चुनाव प्रभावित करने की साजिश की जा रही है.

Advertisment

“महिला के नाम पर देवेंद्र?” – वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप

उद्धव ठाकरे ने वोटर लिस्ट में भी कथित गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए इसे लोकतंत्र पर सीधा हमला बताया. उन्होंने कहा कि कई जगह से उन्हें शिकायत आ रही है जहाँ महिलाओं के वोटर नंबर पर पुरुषों के नाम दर्ज हैं वहीं एक जगह किसी महिला का नाम “देवेंद्र” लिखा मिला. ठाकरे ने एमएमआर के एक निर्वाचन क्षेत्र का उदाहरण देते हुए आरोप लगाया कि चुनाव आयोग के एजेंट अपनी जेब पर बीजेपी उम्मीदवारों के नाम लगाकर घूम रहे हैं. ठाकरे ने कहा की ऐसा करके खुलेआम वोटरों को प्रभावित किया जा रहा है. उद्धव ठाकरे ने एक वीडियो का हवाला देते हुए दावा किया की यह सब जानबूझकर किया जा रहा है. ठाकरे ने सवाल किया कि चुनाव आयोग किसके लिए काम कर रहा है और क्यों आम वोटर की पहचान और भरोसा खत्म किया जा रहा है.

“स्याही पर सवाल बेबुनियाद” – देवेंद्र फडणवीस का पलटवार

उद्धव ठाकरे के आरोपों पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने पलटवार करते हुए कहा है इस तरह से लोकतांत्रिक संस्थाओं पर सवाल उठाना ग़लत बात है. देवेंद्र फड़नवीस ने लाइव कैमरा पर अपने उँगली पर लगे स्याही को मिटाने की कोशिश की और चुटकी लेते हुए कहा की चुनाव पारदर्शिता से होना चाहिए अगर उसके लिए आयल पेंट का भी इस्तेमाल करना पड़े तो किया जाना चाहिए. वहीं मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष अमित साटम ने भी उद्धव ठाकरे के आरोपों पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा है की उद्धव ठाकरे अपने पराजय के लिए कवर फायरिंग कर रहे हैं. अमित साटम ने कहा की उद्धव ठाकरे अपने हार के बाद कारण क्या देना है इसकी तैयारी कर रहे हैं.

BMC elections Read More हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें

Read the Next Article

View Original Source