BMC Elections Exit Pole: BMC चुनाव Exit Poll में BJP आगे, वोट शेयर के आंकड़ों ने साफ की तस्वीर
महाराष्ट्र राज्य BMC Elections Exit Pole: BMC चुनाव Exit Poll में BJP आगे, वोट शेयर के आंकड़ों ने साफ की तस्वीर
BMC Elections Exit Pole: BMC चुनाव के लिए मतदान समाप्त होने के बाद गुरुवार शाम आए Exit Poll में BJP को स्पष्ट बढ़त मिलती दिख रही है. Axis MYINDIA, JVC और DV Research के सर्वे में BJP को सबसे ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
Written byYashodhan Sharma
BMC Elections Exit Pole: BMC चुनाव के लिए मतदान समाप्त होने के बाद गुरुवार शाम आए Exit Poll में BJP को स्पष्ट बढ़त मिलती दिख रही है. Axis MYINDIA, JVC और DV Research के सर्वे में BJP को सबसे ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
Yashodhan Sharma 15 Jan 2026 21:22 IST
Follow Us
New Update/newsnation/media/media_files/2026/01/15/bmc-exit-poll-2026-01-15-21-22-22.jpeg)
BMC Exit Poll Photograph: (NN)
BMC Elections Exit Pole: BMC चुनाव को लेकर मतदान खत्म होने के बाद गुरुवार की शाम Exit Poll सामने आए, जिनमें इस बार भारतीय जनता पार्टी को बड़ी बढ़त मिलती नजर आ रही है. Axis MYINDIA के Exit Poll के अनुसार BJP को BMC चुनाव में 131 से 151 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. यह आंकड़ा पार्टी को स्पष्ट बहुमत के बेहद करीब दिखाता है.
Advertisment
Axis MYINDIA Exit Poll के प्रमुख अनुमान
Axis MYINDIA के Exit Poll में वोट शेयर को लेकर भी अहम संकेत मिले हैं. सर्वे के मुताबिक, शिवसेना (UBT) को मराठी मानुस का अच्छा समर्थन मिलता दिख रहा है, जबकि कांग्रेस को मुस्लिम समुदाय के वोट बड़ी संख्या में मिलने का अनुमान है. Exit Poll के अनुसार शिवसेना (UBT) को 49 फीसदी मराठी वोट मिलने की उम्मीद है. वहीं BJP के खाते में 30 फीसदी मराठी वोट जा सकते हैं. कांग्रेस को मराठी वोटों में महज 8 फीसदी हिस्सेदारी से संतोष करना पड़ सकता है.
JVC Exit Poll में भी BJP की बंपर जीत का अनुमान
JVC Exit Poll ने भी BMC चुनाव में BJP की बड़ी जीत का अनुमान जताया है. JVC के मुताबिक, BJP गठबंधन को 138 सीटें मिल सकती हैं. वहीं उद्धव ठाकरे के गठबंधन को 59 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. कांग्रेस गठबंधन को 23 सीटें और अन्य दलों को 7 सीटें मिल सकती हैं.
DV Research Exit Poll क्या कहता है
DV Research के Exit Poll में भी BJP की अगुआई वाली महायुति को बढ़त मिलती दिख रही है. इस सर्वे के अनुसार महायुति को 107 से 122 सीटें मिलने की संभावना है. ठाकरे बंधुओं के गठबंधन को 68 से 83 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस और वंचित बहुजन अघाड़ी को 18 से 25 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) को 2 से 4 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 8 से 15 सीटें जाने की संभावना जताई गई है.
कांग्रेस को मिल सकता है मुस्लिम समुदाय का साथ
Exit Poll के मुताबिक, मुस्लिम वोटरों में कांग्रेस सबसे आगे नजर आ रही है. अनुमान है कि कांग्रेस को 41 फीसदी मुस्लिम वोट मिले हैं. वहीं शिवसेना (UBT) को 28 फीसदी मुस्लिम वोट मिलने की संभावना है. BJP के खाते में मुस्लिम समुदाय के 12 फीसदी वोट जाने का अनुमान जताया गया है.
उत्तर भारतीय वोटरों में BJP सबसे मजबूत
उत्तर भारतीय वोटरों के बीच BJP ने अन्य सभी दलों को पीछे छोड़ दिया है. Axis MYINDIA Exit Poll के अनुसार BJP को 68 फीसदी उत्तर भारतीय वोट मिल सकते हैं. शिवसेना को 19 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है, जबकि कांग्रेस को महज 2 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
दक्षिण भारतीय वोटरों की भी पहली पसंद BJP
उत्तर भारतीयों की तरह ही दक्षिण भारतीय वोटरों में भी BJP को बढ़त मिलती दिख रही है. Exit Poll के मुताबिक, 61 फीसदी दक्षिण भारतीय वोटर्स ने BJP के लिए मतदान किया है. वहीं शिवसेना (UBT) को 21 फीसदी, कांग्रेस को 8 फीसदी और अन्य दलों को 11 फीसदी वोट मिलने की संभावना है.
मतगणना के बाद ही साफ होगी अंतिम तस्वीर
कुल मिलाकर Exit Poll के आंकड़े यह संकेत दे रहे हैं कि BMC चुनाव में BJP मजबूत स्थिति में है. हालांकि अंतिम तस्वीर मतगणना के बाद ही साफ होगी, लेकिन Exit Poll ने सियासी हलकों में चर्चाओं को जरूर तेज कर दिया है.
यह भी पढ़ें: BMC Elections: ‘महिलाओं की जगह पुरुषों का नाम लिखा हुआ है’, बीएमसी चुनावों के बीच विपक्ष का आरोप
BMC elections
Mumbai BMC elections
Read More
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें
Read the Next Article