Bmc Poll:झुग्गी-झोपड़ी मुक्त मुंबई, 5 लाख का बिना ब्याज लोन; महायुति के घोषणापत्र में और क्या-क्या एलान? - Mumbai Bmc Polls 2026 Mahayuti Manifesto Know All Key Announcement For Development For Mumbai
विस्तार Follow Us
मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनावों से पहले रविवार को महायुति गठबंधन ने अपना संयुक्त घोषणा पत्र जारी किया। महायुति गठबंधन ने अपने व्यापक घोषणापत्र में टेक्नोलॉजी-आधारित शासन के जरिए शहर को 'ग्लोबल पावरहाउस' बनाने, BEST बसों में महिलाओं के लिए किराए में 50 प्रतिशत की छूट और शहर को बांग्लादेशी प्रवासियों से 'मुक्त' करने का वादा किया गया है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
घोषणापत्र जारी करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बीजेपी-शिवसेना-आरपीआई (ए) गठबंधन पुरानी नागरिक समस्याओं से निपटने और नागरिकों के मोबाइल फोन तक सेवाएं पहुंचाने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ जापानी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा। घोषणापत्र में भ्रष्टाचार मुक्त बनाने, क्लीयरेंस में तेजी लाने और सर्विस डिलीवरी में सुधार के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस्तेमाल पर जोर दिया गया है। फडणवीस ने सभी नगर निगम स्कूलों में AI लैब बनाने का भी वादा किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घोषणापत्र में परिवहन और महिलाओं की सुरक्षा पर प्रमुखता से जोर दिया गया है। फडणवीस ने कहा कि गठबंधन का लक्ष्य बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) बेड़े को लगभग 5,000 से बढ़ाकर 10,000 बसें करना, इलेक्ट्रिक वाहनों पर स्विच करना और महिला यात्रियों के लिए किराए में 50 प्रतिशत की छूट देना है। उन्होंने कहा कि नई "मिडी" और "मिनी" सेवाएं मेट्रो और रेलवे स्टेशनों के आसपास लास्ट-माइल कनेक्टिविटी में सुधार करेंगी।
खबर अपडेट की जा रहा है...