Bmc Polls:भूमि पेडनेकर से लेकर तमन्ना तक इन सेलेब्स ने दिया वोट, जनता से भी की मतदान करने की अपील - Maharashtra Civic Polls Voting Appeal By Bhumi Pednekar Tamanna Bhatia Kiran Rao Vishal Dadlani Manish Divya

Bmc Polls:भूमि पेडनेकर से लेकर तमन्ना तक इन सेलेब्स ने दिया वोट, जनता से भी की मतदान करने की अपील - Maharashtra Civic Polls Voting Appeal By Bhumi Pednekar Tamanna Bhatia Kiran Rao Vishal Dadlani Manish Divya

विस्तार Follow Us

बीएमसी चुनाव में अपना वोट डालने के लिए सुबह-सुबह कई अभिनेता मुंबई में अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचे और वोट दिया। वहीं अब कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर हैंडल पर खास पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को भी मतदान देने की अपील की है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
 

तमन्ना भाटिया

तमन्ना भाटिया ने भी एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाते हुए अपना मतदान दिया। वोट डालने के बाद तमन्ना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनका चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है। लेकिन उंगली पर वोट डालने के बाद लगी इंक साफ दिखाई दे रही है। इस पोस्ट के साथ तमन्ना ने कैप्शन में लिखा, 'उम्मीद है मुंबई आप भी आए होंगे।'
Article Image विज्ञापन विज्ञापन

भूमि पेडनेकर

भूमि पेडनेकर ने भी तमन्ना की तरह मतदान देने के बाद अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की। भूमि के चेहरे पर वोट डालने की खुशी साफ नजर आ रही है। इसी के साथ भूमि ने लिखा, 'मुंबई वालों जाओ और वोट डालो।'
Article Image

View Original Source