अमन गुप्ता ने बताया क्यों दिया boAt से इस्तीफा, कहा- मेरे पास अभी भी 40% से ज्यादा के शेयर हैं - why aman gupta resigned from boat remarked i still own more than 40 per cent of company
'शार्क टैंक इंडिया सीजन 5' शुरू हो गया है और यहां से चटपटी खबरें भी आने लगी हैं। बीते एक एपिसोड में 'शादी डॉट कॉम' के फाउंडर अनुपम मित्तल ने boAt के को-फाउंडर के इस्तीफा देने पर सवाल उठाए थे। जिसने सबका ध्यान खींचा था। अब अमन गुप्ता ने इसके पीछे की वजह बताई है कि उन्होंने रिजाइन क्यों दिया था।
दरअसल, अमन गुप्ता ने 'बोट' के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर यानी CMO के पद से इस्तीफा दिया है। और इस बारे में 'पिंकविला' को इंटरव्यू में बताया कि ये प्लान्ड था। उन्होंने कहा कि उनका इस पद को छोड़ने का मकसद सिर्फ इतना था कि जिससे इस जगह पर ज्यादा प्रोफेशनल मैनेजमेंट स्ट्रक्चर हो सके। ये सब बदलाव लंबे समय से चल रहा था और तीन साल पहले ही बाहरी CEO को अप्वॉइंट किया गया था।
अमन गुप्ता की जगह गौरव नायर ने ली
अमन गुप्ता ने बताया कि गौरव नायर, जिन्होंने चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के रूप में जॉइन किया था, वह अब CEO हैं। और कंपनी कौ लीड करते हैं। अमन के मुताबिक, फाउंडर्स को अब ऐसा लगता है कि बिजनेस अब ऐसे पड़ाव पर पहुंच गया है, जहां पर इसे आगे बढ़ाने के लिए प्रोफेशनल लीडरशिप काफी है।
अमन गुप्ता के पास है boAt के शेयर्स
अमन ने कंपनी छोड़ने के बारे में कहा, 'हमें लगता है कि अब समय आ गया है कि इसे प्रोफेशनल मैनेजमेंट के हाथ सौंप दिया जाए। मुझे यही लगा कि कंपनी को अब मेरे बजाय प्रोफेशनली अच्छे तरीके से चलाया जा सकता है। इसीलिए मैंने ये फैसला लिया। इस कंपनी का बॉस गौरव ही है। वह ही बोर्ड को रिपोर्ट करता है। मैं अभी भी बोर्ड मेंबर हूं। समीर और मेरे पास अभी भी कंपनी के 40 पर्संट से ज्यादा के शेयर हैं।'