Body Of Boy Missing For Three Days Found In Drain - Siddharthnagar News

Body Of Boy Missing For Three Days Found In Drain - Siddharthnagar News

संवाद न्यूज एजेंसी और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

सिद्धार्थनगर। कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र के क्षेत्र के सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के बुद्ध पर्यटन स्थल से सटे नाले में शुक्रवार को एक बालक का शव मिला। शव पड़े होने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव थाने ले आई। शव की शिनाख्त कराने का प्रयास शुरू किया गया।
पुलिस के मुताबिक कुछ घंटों बाद शव की पहचान बर्डपुर नंबर एक टोला गनवरिया निवासी निजामुद्दीन के 13 वर्षीय पुत्र सूफियान के रूप में हुई। परिजनों के थाने पहुंचने पर उन्होंने पुलिस को बताया कि सूफियान तीन दिनों से लापता था। उसकी तलाश की जा रही थी। परिजनों के अनुसार बालक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह अक्सर घर से बिना बताए चला जाता था। पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विज्ञापन विज्ञापन

------------
पांच बोरी यूरिया बरामद

सिद्धार्थनगर। एसएसबी 43वीं वाहिनी बाणगंगा सीमा चौकी की टीम ने सोमवार को चेकिंग के दौरान 2 साइकिल और पांच बोरी यूरिया बरामद की। बरामद यूरिया लिखापढ़ी करने के बाद खुनुवां कस्टम को सुपुर्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि तस्कर यूरिया लेकर नेपाल जा रहे थे। टीम ने देखते हुए पकड़ लिया। संवाद

View Original Source