Body Of Unknown Person Recovered From Chhath Ghat Of Kari Kosi River In Purnea, Injury Marks Found On Neck - Bihar News

Body Of Unknown Person Recovered From Chhath Ghat Of Kari Kosi River In Purnea, Injury Marks Found On Neck - Bihar News

विस्तार Follow Us

पूर्णिया में कारी कोसी नदी के छठ घाट पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया है, जहां पहचान होने तक सुरक्षित रखा जाएगा।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

घटना बुधवार को मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा-सत कोदरिया मार्ग पर स्थित कारी कोसी नदी के छठ घाट की है। जानकारी के अनुसार, राहगीरों ने नदी के पानी में एक शव को उतराते हुए देखा, जिसकी सूचना तुरंत मरंगा थाना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर एसआई रामकृष्ण और एएसआई मो. रिजवान दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया। विज्ञापन विज्ञापन

शव के अवलोकन के दौरान मृतक के गले पर गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं। इससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि व्यक्ति की हत्या गला रेत कर या किसी धारदार हथियार से की गई है। शव मिलने की खबर फैलते ही घाट पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

लाश मिलने के बाद लोगों की लगी भीड़

पढ़ें- Bihar News: चालू आटा चक्की का पट्टा बदलने के दौरान जैकेट फंसने से संचालक की मौत, कई टुकड़ों में बंट गया था हाथ

घटना के संबंध में मरंगा के प्रभारी थानाध्यक्ष आयुष राज ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत होता है। ऐसा लग रहा है कि अपराधी ने किसी अन्य स्थान पर घटना को अंजाम दिया और साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को यहां नदी में फेंक दिया। पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है।

एसआई रामकृष्ण ने जानकारी दी कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है, पहचान के लिए शव को सुरक्षित रखा जाएगा और आसपास के थानों को भी सूचित कर दिया गया है।

 

विज्ञापन विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking reports from India News and more reports in Hindi.

View Original Source