होटल में ठहरे थे विधवा और उसका बॉयफ्रेंड:दोनों ने पहले पी शराब, फिर मची ऐसी चीख-पुकार... बुलानी पड़ी पुलिस - Body Of Widow Found In Ghaziabad Hotel Accused Arrested

होटल में ठहरे थे विधवा और उसका बॉयफ्रेंड:दोनों ने पहले पी शराब, फिर मची ऐसी चीख-पुकार... बुलानी पड़ी पुलिस - Body Of Widow Found In Ghaziabad Hotel Accused Arrested

विस्तार Follow Us

यूपी के गाजियाबाद जिले के सिहानी गेट थानाक्षेत्र के पटेल नगर स्थित होटल रॉयल किंग में रविवार सुबह एक विधवा महिला आरती का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई थी। शव पर चोट के निशान हत्या की ओर इशारा कर रहे थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला के साथ होटल में ठहरे प्रेमी प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि शराब के नशे में दोनों के बीच हुए झगड़े के दौरान प्रवीण ने आरती की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

पुलिस के अनुसार, मृतका आरती कोटगांव की रहने वाली थी। आरती की शादी सेवानगर निवासी रोहित कुमार से हुई थी लेकिन रोहित की दो साल पहले मौत हो गई थी। पति की मृत्यु के बाद से ही आरती अपने ससुरालियों और परिजनों के लिए बोझ बन गई थी, जिसके चलते उसे घर से निकाल दिया गया था।

विज्ञापन विज्ञापन

आरती की सेवानगर निवासी प्रवीण के साथ नजदीकियां थीं। रविवार को शव की पहचान आरती के रूप में होने के बाद उसके बेटे दक्ष ने पुलिस को सूचना दी थी। बेटे की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

डीसीपी नगर धवल जायसवाल ने बताया कि रविवार सुबह सेवानगर निवासी प्रवीण ने स्वयं पुलिस को फोन कर सूचना दी कि वह शनिवार रात आरती के साथ होटल रॉयल किंग में ठहरा था। सुबह जब वह उठा तो आरती नहीं उठी। कमरे से शराब की खाली बोतलें और खाद्य सामग्री बरामद हुई।

होटल स्टाफ से पूछताछ करने पर पता चला कि रात में नशे की हालत में दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी और फिर जमकर मारपीट हुई थी। इसी मारपीट के दौरान प्रवीण ने आरती को इतनी बुरी तरह पीटा कि उसकी जान चली गई।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने घटना के बाद से ही प्रवीण की तलाश तेज कर दी थी और आखिरकार उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपी प्रवीण से पूछताछ के बाद घटना के विस्तृत कारणों का पता चलेगा। पुलिस के मुताबिक, आरती ने प्रवीण पर शादी करने का दबाव बनाया था, जिसका प्रवीण ने विरोध किया।

इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ और बात मारपीट तक पहुंच गई। आरती के बेटे दक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

View Original Source