बॉलीवुड सेलेब्स ने मनाई लोहड़ी, अक्षय कुमार से लेकर शिल्पा शेट्टी ने फैंस को दीं शुभकामनाएं - Bollywood Celebs Wishes Happy Lohri 2026 Raveena Tandon Akshay Kumar Anil Kapoor Shilpa Shetty Sham Kaushal

बॉलीवुड सेलेब्स ने मनाई लोहड़ी, अक्षय कुमार से लेकर शिल्पा शेट्टी ने फैंस को दीं शुभकामनाएं - Bollywood Celebs Wishes Happy Lohri 2026 Raveena Tandon Akshay Kumar Anil Kapoor Shilpa Shetty Sham Kaushal

विस्तार Follow Us

लोहड़ी उत्तर भारत, विशेषकर पंजाब और हरियाणा का एक प्रमुख त्योहार है। यह हर साल मकर संक्रांति से एक दिन पहले, यानी आमतौर पर 13 जनवरी को मनाया जाता है। लोहड़ी के अवसर पर अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी, अनिल कपूर और रवीना टंडन के अलावा कई सेलेब्स ने अपने फैंस को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी हैं।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

रवीना टंडन का पोस्ट

रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह पिंक सूट में हाथ जोड़े लोहड़ी की शुभकामनाएं देती नजर आ रही हैं। इस पोस्ट के साथ रवीना ने लिखा, 'जैसे आज रात आग की लपटें नाचेंगी, वैसे ही आपका दिल भी खुशी और शांत जीत के साथ नाचे।'
Article Image विज्ञापन विज्ञापन

अक्षय कुमार का पोस्ट

अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर पर अपने फैंस को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। अक्षय ने पंजाबी में फैंस के लिए लिखा, 'आपको और आपके पूरे परिवार को लोहड़ी की लख-लख बधाई। वाहेगुरु जी आप सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें और सभी के घरों को खुशियों से भर दें।'
Article Image
 

शिल्पा शेट्टी का पोस्ट

शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'हैप्पी लोहड़ी, आपकी यह लोहड़ी जोरदार हंसी और परिवार के साथ ढेर सारी खुशी के पलों से भरी हो। यह एक नई शुरुआत है और आग सारी नेगेटिविटी को दूर ले जाए, सिर्फ रोशनी, गर्माहट और खुशी बाकी रहे।'
Article Image

अनिल कपूर का पोस्ट

अनिल कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की और फैंस को लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'आग की गर्मी आपके घर में खुशियां, समृद्धि और सफलता लाए।'
Article Image

जैकी श्रॉफ, शाम कौशल और अशनूर कौर का पोस्ट

जैकी श्रॉफ और 'बिग बॉस 19' की कंटेस्टेंट अशनूर कौर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैंस को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी हैं। वहीं विक्की कौशल के पिता शाम कौशल ने भी सभी को लोहड़ी की लख-लख बधाई दी है। शाम कौशल ने लिखा, 'यह लोहड़ी आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाए।'
Article Image
Article Image

Article Image

यह भी पढ़ें: राम गोपाल वर्मा ने 'धुरंधर 2' और 'टॉक्सिक' के क्लैश को लेकर किया पोस्ट, यश-रणवीर की फिल्म को लेकर कही ये बात

 

View Original Source