जब इस पाकिस्तानी क्रिकेटर-बॉलीवुड हसीना का चला था अफेयर, कराची में रचाई थी शादी, लंदन में डेट पर जाते थे - bollywood reena roy and pakistani cricketer mohsin khan married and divorce all you need to know

जब इस पाकिस्तानी क्रिकेटर-बॉलीवुड हसीना का चला था अफेयर, कराची में रचाई थी शादी, लंदन में डेट पर जाते थे - bollywood  reena roy and pakistani cricketer mohsin khan married and divorce all you need to know
नई दिल्ली:

ऐसे कई किस्से सामने आए हैं जब हमने देखा और सुना है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने भारतीय महिलाओं से शादी की। शोएब मलिक-सानिया मिर्जा। हसन अली की वाइफ सामिया आरजू। इसके अलावा पाकिस्तानी प्लेयर्स के बॉलीवुड की एक्ट्रेस से अफेयर भी रहे हैं। लेकिन, आज हम आपको बताने वाले हैं एक खास स्टोरी के बारे में। इसके बारे में शायद ही आप जानते हों। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की हसीना रीना रॉय और पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान के बारे में। दोनों का अफेयर रहा था और इसके बाद उन्होंने शादी भी रचाई थी।

मोहसिन खान और रीना रॉय का चला था अफेयर

रीना रॉय... 70 और 80 के दशक में वह बॉलीवुड की लोकप्रिय एक्ट्रेस थीं। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने बॉलीवुड के बड़े-बड़े एक्सटर्स के साथ मूवी की है। दूसरी ओर, पाकिस्तान के मोहसिन खान, जिन्होंने 1978 से लेकर 1986 तक पाकिस्तान टीम के लिए क्रिकेट खेला।बता दें कि इन दोनों का अफेयर भी रहा था।

बता दें कि मोहसिन खान और रीना रॉय ने 1983 में शादी रचाई थी। दोनों की शादी पाकिस्तान में हुई थी। हालांकि, ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि दोनों ने शादी के बंधन में बंधने से पहले एक दूसरे को तकरीबन 6 साल तक डेट किया था। ऐसा भी कहा जाता है कि लीजेंड एक्टर अमिताभ बच्चन के शो के लिए रीना रॉय लंदन गई थीं। उस वक्त मोहसिन और रीना डेट्स पर जाया करते थे।

1990 में हो गया था तलाक

शादी के 7 साल के बाद 1990 में मोहसिन खान और रीना रॉय का तलाक हो गया था। लाइफस्टाइल में अंतर, अलग-अलग कल्चर के साथ ही मोहसिन खान के लंदन में सेटन होने की जिद्द दोनों के तलाक की वजह बन गई। बता दें कि दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम पहले जन्नत था। अब उनका नाम सनम खान है।

View Original Source