Bollywood Superstars Flop Son Who Quit Industry : किसी के बेटे ने एक्टिंग छोड़ शुरू की केटरिंग तो कोई गया विदेश, इन 7 सितारों के लाडलों के गर्दिश में रहे तारे
Hindi NewsEntertainment PhotosMeet Bollywood Superstars Flop Son Who Quit Industry After Debutकिसी के बेटे ने एक्टिंग छोड़ शुरू की केटरिंग तो कोई गया विदेश, इन 7 सितारों के लाडलों के गर्दिश में रहे तारेCurated by: उमा मिश्रा|नवभारतटाइम्स.कॉम•19 Jan 2026, 1:33 pm
बॉलीवुड एक्टर्स जो अपने समय पर सुपरस्टार थे, उनके बेटों का करियर बुरी तरह फ्लॉप रहा। कुछ फिल्मों के बाद सफलता नहीं मिली तो उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी और दूसरा काम करना शुरू कर दिया।
किसी के बेटे ने एक्टिंग छोड़ शुरू की केटरिंग तो कोई गया विदेश, इन 7 सितारों के लाडलों के गर्दिश में रहे तारे
बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म की गूंज काफी सुनाई देती है। हर कोई स्टारकिड को ताने मारता है कि उनका करियर तो सेट है क्योंकि उनके माई-बाप इंडस्ट्री से ही जुड़े हुए हैं। वह सुपरस्टार के बच्चे हैं तो काम मिल जाएगा। मगर ऐसा नहीं है। 70-80 के दशक के कई अभिनेता ऐसे हैं, जिन्होंने पर्दे पर खूब नाम कमाया। दर्शकों के बीच खूब पहचान बनाई। रातोंरात पॉप्युलर हुए। फिल्में सिल्वर और गोल्डन जुबली हुईं। मगर जब उनके बेटे इस फील्ड में आए तो उनको एकाध फिल्म के बाद ही बोरिया बिस्तर समेटना पड़ गया। वह दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब रहे और एक्टिंग से दूरी बनानी पड़ी। आज हम आपको कुछ ऐसे सितारों से मिलवाने जा रहे हैं।
राज कपूर के बेटे राजीव कपूर
राज कपूर के तीन बेटे हैं। ऋषि कपूर, रणधीर कपूर और राजीव कपूर। जिसमें से ऋषि और रणधीर तो सुपरस्टार बने। लेकिन राजीव का सिक्का नहीं चमका। उन्होंने 'राम तेरी गंगा मैली' (1985) में काम किया था और रातोंरात स्टार बने लेकिन डेब्यू 1983 में फिल्म 'एक जान है हम' से किया था। मगर पिता और भाइयों की तरह सफलता नहीं मिली। फिर ये डायरेक्शन और प्रोडक्शन में उतरे और दो फिल्में बनाईं। 1996 में 'प्रेम ग्रंथ' और 1999 मैं 'आ अब लौट चलें'। लेकिन दोनों ही फ्लॉप हो गईं।
शशि कपूर के बेटे कुणाल कपूर और करण कपूर
शशि कपूर के बेटे कुणाल कपूर एक एक्टर और प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में 'सिद्धार्थ' से शुरुआत की थी। फिर 'जूनून', 'आहिस्ता आहिस्ता', 'विजेता', 'उत्सव' जैसी फिल्मों में काम किया। लेकिन फिर ये विज्ञापन की दुनिया में चसे गए और अपनी प्रोडक्शन कंपनी शुरू कर दी। वहीं दूसरे बेटे करण कपूर ने भी श्याम बेनेगल की मूवी 'जुनून' से डेब्यू किया था और फिर 1988 में ब्रिटेन चले गए और वहां फोटोग्राफर बन गए।
राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव
सुपरस्टार रहे राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव, जिनका असली नाम मनोज तुली है, उन्होंने 1981 में 'लव स्टोरी' से डेब्यू किया था और ये सुपरहिट रही थी। इसके बाद उन्होंने 'नाम' और 'कांटे' जैसी मूवीज में काम किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद इन्होंने बिजनेस करना शुरू किया और एक्टिंग छोड़ दी।
अमजद खान के बेटे शादाब खान
अमजद खान जिन्होंने खलनायक से लेकर साइड रोल्स करके दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई। उनके बेटे शादाब खान, ने 1997 में रानी मुखर्जी के साथ फिल्म 'राजा की आएगी बारात' से डेब्यू किया था। लेकिन उनको सफलता नहीं मिली। इसके बाद वह राइटर बन गए और फिर एक्टिंग से दूरी बना ली।
राज कुमार के बेटे पुरु राज कुमार
राज कुमार के बेटे पुरु राज कुमार भी एक्टह हैं। फिल्मों में इन्होंने विलेन और साइड रोल्स किए। 1996 में करिश्मा कपूर के साथ फिल्म 'बाल ब्रह्मचारी' से डेब्यू किया लेकिन फिल्में चली नहीं। इसके अलावा कुछ और मूवीज कीं। मगर फिर अभिनय से दूरी बना ली।
मनोज कुमार के बेटे कुणाल कपूर
मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी ने भी फिल्म 'क्रांति' में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया था। इसके बाद वह 'कलाकार', 'घुंघरू', 'जय हिन्द' में भी नजर आए। लेकिन असफल रहे। उन्होंने फिर एक्टिंग छोड़कर दिल्ली में केटरिंग का बिजनेल शुरू कर लिया।
देव आनंद के बेटे सुनील आनंद
देव आनंद के बेटे सुनील आनंद ने भी 'आनंद और आनंद' फिल्म से डेब्यू किया था। लेकिन वह फ्लॉप रही थी। इसके अलाना 'कार थीफ' (1986), 'मैं तेरे लिए' (1988), 'मास्टर' (2001) में भी नजर आए। मगर पिता की तरह सुपरस्टार नहीं बन सके। अब वह पिता की प्रोडक्शन कंपनी सम्भाल रहे हैं।
ये 6 स्टार्स फिल्मों में आने से पहले थे इंजीनियर, छोड़ दी मोटे पैकेज वाली नौकरी, जानिए पढ़ाई-लिखाईअगली गैलरी