वरुण धवन ने की पीवीसी होशियार सिंह दहिया की पत्नी और बेटे से मुलाकात, शेयर की तस्वीरें, लिखा इमोशनल नोट - Border 2 Varun Dhawan Honoured Meet Pvc Hoshiar Singh Dahiya Wife Smt Dhano Devi His Son Colonel Sushil Kumar
विस्तार Follow Us
वरुण धवन ने फिल्म 'बॉर्डर 2' में कर्नल होशियार सिंह दहिया की भूमिका निभाई है। वरुण ने पीवीसी होशियार सिंह दहिया की पत्नी श्रीमती धनो देवी और उनके बेटे कर्नल सुशील कुमाल दहिया से हुई मुलाकात की। जिसकी कुछ खास तस्वीरें वरुण ने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं। इसके साथ ही वरुण ने एक इमोशनल नोट भी लिखा है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
वरुण का पोस्ट
वरुण धवन ने आज इंस्टाग्राम पर पीवीसी होशियार सिंह दहिया की पत्नी श्रीमती धनो देवी और उनके बेटे कर्नल सुशील कुमार दहिया के साथ हुई मुलाकात की खास तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों के साथ वरुण ने कैप्शन लिखा, 'मुझे PVC होशियार सिंह दहिया की पत्नी श्रीमती धनो देवी जी और उनके बेटे कर्नल सुशील कुमार दहिया से मिलकर बहुत सम्मान मिला। उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए उनका आशीर्वाद पाना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मैं सचमुच बहुत-बहुत आभारी हूं। जय हिंद।' वरुण के इस पोस्ट पर निधि दत्ता और मनीष पॉल ने लाल दिल वाले इमोजी बनाए हैं।
View this post on Instagram
विज्ञापन विज्ञापन
'बॉर्डर 2' में वरुण का रोल
इन दिनों वरुण धवन फिल्म 'बॉर्डर 2' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म में वरुण कर्नल होशियार सिंह दहिया की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में पराक्रम दिखाया था। यह फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
किस बारे में है फिल्म 'बॉर्डर 2'?
'बॉर्डर 2' 1997 की आइकॉनिक फिल्म 'बॉर्डर' का आध्यात्मिक सीक्वल है, जो 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है। यह 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की अनकही कहानियों पर आधारित है, जिसमें सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकार हैं, जो देशभक्ति और भारतीय सेना के शौर्य को दिखातीे है।
यह भी पढ़ें: साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'चीकाटिलो' का ट्रेलर रिलीज, पॉडकास्टर की भूमिका में दिखा शोभिता धुलिपाला का बेखौफ अंदाज...