Box Office: 'धुरंधर' के आगे चवन्नी को तरसीं 'हैप्पी पटेल' और Rahu Ketu, 'द राजा साब' अब घुटनों पर - rahu ketu box office collection day 3 delighted patel box office collection day 3 the raja saab collection day 10

Box Office: 'धुरंधर' के आगे चवन्नी को तरसीं 'हैप्पी पटेल' और Rahu Ketu, 'द राजा साब' अब घुटनों पर - rahu ketu box office collection day 3 delighted patel box office collection day 3 the raja saab collection day 10

पिछले महीने 5 दिसंबर को रिलीज होने के बाद से ही 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है और हॉलीवुड की बड़ी फिल्मों 'अवतार फायर एंड ऐश', कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक कॉमेडी 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी', धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' और प्रभास की हॉरर कॉमेडी 'द राजा साब' जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है। अब तो रणवीर सिंह और आदित्य धर की इस फिल्म ने पिछले शुक्रवार 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई दो कॉमेडी फिल्मों 'हैप्पी पटेल' और 'राहु केतु' को भी पछाड़ दिया है।

अपने पहले हफ्ते में 16 से 18 जनवरी तक 'हैप्पी पटेल' और 'राहु केतु' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 4 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं दूसरी ओर, 'धुरंधर' ने अपने सातवें हफ्ते में इन्हीं तीन दिनों में 9.95 करोड़ रुपये कमाए, जो इन दोनों नई फिल्मों के पहले हफ्ते के कुल कलेक्शन से भी अधिक है। अब तक 45 दिनों में, रणवीर सिंह की इस फिल्म ने भारत में 825.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और दुनिया भर में 1283.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिससे यह अब तक की सबसे बड़ी भारतीय ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बन गई है।


'राहु केतु' और 'हैप्पी पटेल' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

वीर दास और इमरान खान की फिल्म 'हैप्पी पटेल' ने रविवार को रिलीज के तीसरे दिन केवल 1.5 करोड़ की कमाई की। वहीं, 'राहु केतु' ने तीसरे दिन 1.75 करोड़ कमाए। दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए 'धुरंधर' ने 45वें दिन भी 3.75 करोड़ कमा लिए, जो इन दोनों फिल्मों से कहीं ज्यादा है। कलेक्शन की बात करें तो तीन दिनों में 'हैप्पी पटेल' ने केवल 4.55 करोड़ की कमाई की है, वहीं, 'राहु केतु' ने देशभर में 4.4 करोड़ कमाए हैं और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 5.2 करोड़ है।


'हैप्पी पटेल' और 'राहु केतु' के बारे में

'हैप्पी पटेल' में वीर दास लीड रोल में हैं, जिन्होंने कवि शास्त्री के साथ मिलकर फिल्म का निर्देशन भी किया है। यह एक्शन कॉमेडी फिल्म इमरान खान की 11 साल बाद वापसी है, जिसमें वे एक कैमियो रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म में आमिर खान भी कैमियो रोल में दिखाई देते हैं। वहीं दूसरी ओर, 'राहु केतु' में 'फुकरे' की जोड़ी वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट हैं। इस कॉमेडी फिल्म का निर्देशन विपुल विग ने किया है।


बॉक्स ऑफिस पर ढह गई प्रभास की फिल्म

प्रभास और मारुति की फिल्म 'द राजा साब' की बात करें तो इसकी भी हालत टाइट है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया है। इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत तो की, लेकिन धीरे-धीरे अपनी औकात दिखा दी। रविवार को फिल्म ने रिलीज के बाद से सबसे कम कमाई की।


'द राजा साब' की 10वें दिन की कमाई

Sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, 18 जनवरी को 'द राजा साब' ने अनुमानित 2 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म ने शानदार शुरुआत करते हुए 53.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ने के साथ ही इसकी कमाई में अचानक गिरावट आई। दूसरे दिन इसने 26 करोड़ रुपये कमाए और रविवार को इसमें और गिरावट आई, जिससे इसकी कमाई घटकर लगभग 19.1 करोड़ रुपये रह गई। पहले हफ्ते के बाद, कमाई में लगातार गिरावट ही आई है।


'द राजा साब' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

फिल्म ने अपने दूसरे शुक्रवार को अनुमानित 3.5 करोड़ रुपये कमाए और शनिवार को इसमें और गिरावट आई, जिससे इसकी कमाई लगभग 3 करोड़ रुपये रह गई। रविवार को तो इसका हाल और बेहाल रहा और इसने 2 करोड़ ही कमाए। इसके साथ ही, फिल्म की कुल कमाई लगभग 139.35 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200 करोड़ ही हो पाया है।


'धुरंधर' ने 'पुष्पा 2' और 'बाहुबली 2' को पछाड़ा

आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और 45वें दिन भी यह फिल्म नई रिलीज फिल्मों पर अपना दबदबा बनाए हुए है। दरअसल, इसने 40वें दिन ही इतिहास रच दिया, जब इसने चौथे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर 'पुष्पा 2' और 'बाहुबली 2' जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया। रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल की इस फिल्म की सफलता का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।

View Original Source