Boxer Nishant Won The Gold Medal And Shubham Won The Silver Medal. - Jhajjar/bahadurgarh News - Jhajjar-bahadurgarh News:मुक्केबाज निशांत ने स्वर्ण व शुभम ने रजत पदक जीता

Boxer Nishant Won The Gold Medal And Shubham Won The Silver Medal. - Jhajjar/bahadurgarh News - Jhajjar-bahadurgarh News:मुक्केबाज निशांत ने स्वर्ण व शुभम ने रजत पदक जीता

झज्जर। शहर के महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम में हरियाणा मुक्केबाजी संघ की तरफ से हरियाणा स्टेट सेलेक्शन ट्रायल अंडर-19 का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों से 138 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिले के निशांत ने स्वर्ण व शुभम ने रजत पदक जीता। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
अंडर-19 लड़कों के वर्ग में 45 से 50 किलोग्राम भार वर्ग में मेवात के धीरज ने स्वर्ण व झज्जर के शुभम रजत पदक जीता। 50 से 55 किलोग्राम भार वर्ग में पानीपत के शुभम ने स्वर्ण पदक व गुरुग्राम के तनीष ने रजत पदक जीता। विज्ञापन विज्ञापन
झज्जर के निशांत ने 55 से 60 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक व करनाल के मयंक ने रजत पदक जीता। 60 से 65 किलोग्राम भार वर्ग में रोहतक के गौरव ने स्वर्ण व भिवानी के सावन ने रजत पदक जीता। 65 से 70 किलोग्राम भार वर्ग में साईं हिसार के वैभव ने स्वर्ण व हिसार के नितेश ने रजत पदक जीता।
इसके अलावा अंडर-19 लड़कियों के वर्ग में 45 से 48 किलोग्राम भार वर्ग में साईं हिसार की गुंजन ने स्वर्ण व भिवानी की दीपिका ने रजत पदक जीता। 48 से 51 किलोग्राम भार वर्ग में यमुनानगर की काफी ने स्वर्ण व भिवानी की कुदरत ने रजत पदक जीता।
51 से 54 किलोग्राम भार वर्ग में कैथल की जन्नत स्वर्ण व कुरुक्षेत्र की महक ने रजत पदक जीता। 54 से 57 किलोग्राम भार वर्ग में सोनीपत की यशिका ने स्वर्ण व झज्जर की तनिषा ने रजत पदक जीता। 57 से 60 किलोग्राम भार वर्ग में फरीदाबाद की चाहत ने स्वर्ण व गुरुग्राम की वंशिका ने रजत पदक जीता।
कोच हितेश ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी आगामी 19 से 24 जनवरी तक पुणे में आयोजित होने वाली राष्ट्रीयस्तरीय प्रतियोगिता के ट्रायल में भाग लेंगे। वहीं, इस दौरान सीनियर नेशनल में पदक विजेता प्राची धनखड़ व हितेश गुलिया को भी सम्मानित किया गया।
इस दौरान मुख्यातिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि ने शिकरत की। इसके अलावा ओलंपियन अखिल कुमार, ओलंपियन दिनेश कुमार, हरियाणा मुक्केबाजी संघ के महासचिव ओमबीर हुड्डा व गुलशन पांचाल भी मौजूद रहे।

View Original Source