Bpsc 71st Mains Exam:बीपीएससी 71वीं मुख्य परीक्षा की तारीखें घोषित, 25 से 30 अप्रैल तक होगी; देखें नोटिस - Bpsc 71st Mains Exam Date Out At Bpsc.bihar.gov.in; Will Be Held From 25 To 30 April, Check Notice Here

Bpsc 71st Mains Exam:बीपीएससी 71वीं मुख्य परीक्षा की तारीखें घोषित, 25 से 30 अप्रैल तक होगी; देखें नोटिस - Bpsc 71st Mains Exam Date Out At Bpsc.bihar.gov.in; Will Be Held From 25 To 30 April, Check Notice Here

विस्तार Follow Us

BPSC 71st CCE Mains Exam Date: बिहार लोक सेवा आयोग ने एकीकृत 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की मुख्य परीक्षा की संभावित तिथियों का एलान कर दिया है। मुख्य परीक्षा 25 अप्रैल, 2026 से आयोजित की जाएगी। आधिकारिक नोटिस के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 25 से 30 अप्रैल, 2026 तक किया जाएगा।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

आयोग ने कहा है कि परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम बाद में प्रकाशित किया जायेगा। जो भी उम्मीदवार एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में सफल हुए हैं, वे अब मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। विज्ञापन विज्ञापन

Image

बीपीएससी मुख्य परीक्षा का पैटर्न

बीपीएससी की 71वीं मुख्य परीक्षा में कुल पांच पेपर आयोजित किए जाते हैं। इनमें पहला पेपर सामान्य हिंदी, दूसरा और तीसरा पेपर जनरल स्टडीज (पेपर-1 और पेपर-2), चौथा पेपर निबंध और पांचवां पेपर उम्मीदवार द्वारा चुना गया वैकल्पिक विषय होता है। प्रत्येक पेपर की अवधि तीन घंटे निर्धारित की गई है और मुख्य परीक्षा कुल 1100 अंकों की होती है।

सितंबर में हुई थी प्रारंभिक परीक्षा

71वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल 4,71,012 उम्मीदवारों ने आवेदन किया, जिनमें से 3,16,762 उम्मीदवार ने परीक्षा में भाग लिया। यह परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की गई थी और राज्य के 37 जिलों में 912 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

प्रारंभिक परीक्षा में 14,261 उम्मीदवार सफल

प्रारंभिक परीक्षा में कुल 14,261 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं। इसमें से 13,368 उम्मीदवारों ने सामान्य परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, जबकि 893 उम्मीदवारों ने वित्तीय प्रशासनिक अधिकारी के पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा पास की है। सभी योग्य घोषित उम्मीदवारों को अब भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण, यानी मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा।

इस बार भर्ती 1298 पदों के लिए हो रही है। पहले कुल रिक्तियां 1250 थीं, लेकिन विज्ञापन में संशोधन कर 34 नए पद जोड़े गए हैं, जिससे कुल पद बढ़कर 1298 हो गए हैं। 

View Original Source