Broken Roads, Open Drains And Faulty Lights Are A Problem In Manesar Sector-1. - Gurugram News - Gurugram News:मानेसर सेक्टर-1 में टूटी सड़क, खुली नाली और खराब लाइटों की समस्या

Broken Roads, Open Drains And Faulty Lights Are A Problem In Manesar Sector-1. - Gurugram News - Gurugram News:मानेसर सेक्टर-1 में टूटी सड़क, खुली नाली और खराब लाइटों की समस्या

संवाद कार्यक्रम में बोले सेक्टर-1 सिडको अरावली सोसाइटी के लोग और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
संवाद न्यूज एजेंसी
मानेसर। सेक्टर-1 सिडको अरावली सोसाइटी के निवासियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोसाइटी की जर्जर सड़कों के कारण लोगों को दिनभर धूल का सामना करना पड़ता है। बीते कई महीनों से सेक्टर-एक के कई इलाकों में सड़कें जर्जर हैं, जिनसे दिनभर धूल उड़ती रहती है। वहीं, सड़कों के पास बने नालों के ढ़क्कन खुले पड़े हैं। स्ट्रीट लाइटें भी रात के समय नहीं जलती हैं, ऐसे में रात के समय नालों के ढक्कन खुले होने से लगातार हादसे का खतरा बन रहा है।
सड़कों पर लावारिस पशुओं के कारण भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। दिनभर सड़कों पर लावारिस पशु घूमते रहते हैं, जिनसे वाहन चलाते समय परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन सभी समस्याओं को लेकर हमने नगर निगम मानेसर में शिकायत की है लेकिन निगम की ओर से अभी तक इलाके में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। निगम की तरफ से चलाए गए डोर टू डोर कूड़ा अभियान की गाडियां भी नियमित रूप से कूड़ा उठाने नहीं आती हैं। प्रशासन समस्या से अवगत होने के बाद भी क्षेत्र में ध्यान नहीं दिया जा रहा है। विज्ञापन विज्ञापन

वर्जन
बीते कई महीनों से सेक्टर-एक की कई सड़के जर्जर हालत में हैं, जिन कर दिनभर धूल उड़ती रहती है। जर्जर सड़कों के कारण इलाके की हवा भी खराब हो रही है। - बच्चन सिंह

सड़कों के पास बने नालों के ढक्कन खुले होने से लगातार इलाके में हादसे का खतरा बना हुआ है। कई इलाकों में नालों के ढक्कन जगह-जगह खुले हुए हैं। - आर पी यादव

सेक्टर में लावारिस पशुओं के कारण सड़कों पर हादसे का खतरा बना रहता है। प्रशासन की तरफ से अभी तक इलाके में पशुओं को लेकर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है। - कर्मबीर

नगर निगम मानेसर की ओरसे चलाए गए डोर टू डोर कूड़ा अभियान की गाड़िया नियमित रूप से इलाके में कूड़ा उठाने नहीं आ रही हैं। ऐसे में कूड़े को लेकर समस्या बनी रहती है। - आर के कुंडू

View Original Source