Budaun News:पानी के लिए ओवरहेड टैंक पर चढ़े सभासद, पांच दिन से नहीं हुई आपूर्ति, 50 हजार लोग परेशान - Fifty Thousand People Are Facing Water Shortage Due To Disruption In Supply In Budaun
विस्तार Follow Us
बदायूं के आंबेडकर छात्रावास के पीछे स्थित नगर पालिका के ओवरहेड टैंक की सफाई के नाम पर पिछले पांच दिनों से पानी की आपूर्ति पूरी तरह बंद कर दी गई है। इससे जुड़े पांच वार्डों के करीब 50 हजार लोग पीने के पानी के लिए परेशानी झेल रहे हैं। कड़ाके की ठंड के बीच पानी की किल्लत ने लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है। इससे नाराज वार्ड सदस्य सोमवार सुबह ओवरहेड टैंक पर चढ़ गए और नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
नगर पालिका प्रशासन ने तीन दिन में सफाई कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी न तो सफाई पूरी हुई और न ही पानी की आपूर्ति बहाल की गई। इससे लोगों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। वार्ड नंबर 15 के सभासद मुकेश कुमार साहू, वार्ड नंबर 18 के सभासद मोहित सक्सेना और वार्ड नंबर 27 की सभासद नाजरीन के पति रफी उद्दीन शेख सुबह ओवरहेड टैंक पर चढ़ गए और नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर पालिका ने नहीं की वैकल्पिक व्यवस्था
वार्ड सदस्यों का कहना था कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए पानी की सप्लाई बंद कर देना पूरी तरह से गलत है। न टैंकर भेजे गए और न ही किसी तरह की अस्थायी जलापूर्ति की गई। लोग मजबूर होकर दूर-दराज से पानी ढो रहे हैं या फिर खरीदकर पीने को विवश हैं। इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों पर आर्थिक बोझ भी बढ़ गया है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि छोटे बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। कई घरों में खाना बनाना तक मुश्किल हो गया है। स्कूल जाने वाले बच्चों को भी पानी की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं को सुबह से लेकर शाम तक पानी की तलाश में भटकना पड़ रहा है।