Budaun News:प्रेमिका के घर के सामने फंदे से लटका मिला प्रेमी का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - Body Of Boyfriend Found Hanging From Noose In Front Of His Girlfriend House In Budaun
विस्तार Follow Us
बदायूं के दातागंज कोतवाली क्षेत्र में 18 वर्षीय युवक पुरुषोत्तम का शव बृहस्पतिवार को प्रेमिका के घर के सामने पेड़ पर फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने छानबीन की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
परिजनों के अनुसार पुरुषोत्तम का गांव की ही लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उनका आरोप है कि इसी बात को लेकर लड़की के भाइयों ने युवक की हत्या कर दी और शव को फंदे पर लटका दिया, ताकि घटना को आत्महत्या का रूप दिया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
सूचना पाकर दातागंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से पूछताछ कर मामले की जानकारी जुटाई।
दातागंज के कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेंगे। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।