Budget 2026:पहली बार रविवार को पेश होगा आम बजट, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश करेंगी 9वां बजट - Union Budget 2025 Date Nirmala Sitharaman 9th Budget Sunday Budget Presentation, Budget Session Schedule

Budget 2026:पहली बार रविवार को पेश होगा आम बजट, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश करेंगी 9वां बजट - Union Budget 2025 Date Nirmala Sitharaman 9th Budget Sunday Budget Presentation, Budget Session Schedule

विस्तार Follow Us

संसदीय परंपराओं में एक दुर्लभ घटनाक्रम के तहत, वित्त वर्ष 2025-26 का केंद्रीय आम बजट (Union Budget) इस बार रविवार को पेश किया जाएगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को औपचारिक घोषणा की कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार, 1 फरवरी को संसद में बजट पेश करेंगी। आमतौर पर संसद की कार्यवाही सप्ताहांत पर नहीं होती है, ऐसे में रविवार के दिन बजट प्रस्तुति एक ऐतिहासिक क्षण होगा। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड के करीब पहुंचीं सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिए यह बजट व्यक्तिगत तौर पर भी एक बड़ी उपलब्धि होगा। यह उनका लगातार नौवां बजट प्रस्तुतीकरण (9th budget presentation) होगा। इसके साथ ही, वह देश के पूर्व वित्त मंत्री मोरारजी देसाई द्वारा स्थापित सर्वाधिक बजट पेश करने के रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच जाएंगी। मोरारजी देसाई ने अपने कार्यकाल में कुल 10 बजट पेश किए थे, और निर्मला सीतारमण अब उस ऐतिहासिक आंकड़े से महज एक कदम दूर हैं। विज्ञापन विज्ञापन

28 जनवरी से होगी सत्र की शुरुआत
संसद के बजट सत्र का पूरा शेड्यूल भी स्पष्ट कर दिया गया है। सत्र की शुरुआत 28 जनवरी को होगी।
 

View Original Source