Budget 2026: वित्त मंत्री ही नहीं बल्कि ये प्रधानमंत्री भी पेश कर चुके हैं देश का बजट, जानें किस-किस का नाम है शामिल
बजट Budget 2026: वित्त मंत्री ही नहीं बल्कि ये प्रधानमंत्री भी पेश कर चुके हैं देश का बजट, जानें किस-किस का नाम है शामिल
Budget 2026: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2026 को देश का बजट पेश करने जा रही हैं. वह लगातार 9वीं बार बजट पेश करेंगी. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि देश के कौन-कौन से प्रधानमंत्री बजट पेश कर चुके हैं.
Written bySuhel Khan
Budget 2026: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2026 को देश का बजट पेश करने जा रही हैं. वह लगातार 9वीं बार बजट पेश करेंगी. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि देश के कौन-कौन से प्रधानमंत्री बजट पेश कर चुके हैं.
Suhel Khan 19 Jan 2026 15:07 IST
Follow Us
New Update/newsnation/media/media_files/2026/01/19/jawaharlal-morarji-desai-indira-gandhi-2026-01-19-15-07-36.jpg)
देश के ये प्रधानमंत्री पेश कर चुके हैं बजट Photograph: (Wikipedia/File)
Union Budget 2026: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2026 को बजट पेश करेंगी. वित्त मंत्री के तौर पर उनका ये लगातार 9वां बजट होगा. इसके साथ ही वे मोरारजी देसाई के सबसे ज्यादा बजट पेश करने वाले रिकॉर्ड के भी लगभग पास पहुंच जाएंगी. बता दें कि वैसे तो हर साल बजट सत्र के दौरान हमेशा केंद्रीय वित्त ही देश का बजट पेश करती हैं. लेकिन कई बार ऐसा मौका भी सामने आया है जब देश के प्रधानमंत्री ने बजट पेश किया. इस सूची में पहला नाम भारत में पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का है. उसके अलावा देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का नाम भी शामिल हैं. चलिए जानते हैं अब तक किन-किन प्रधानमंत्रियों ने देश का बजट पेश किया है.
Advertisment
वित्त मंत्री की जगह ये प्रधानमंत्री पेश कर चुके हैं देश का बजट
पंडित जवाहरलाल नेहरू
बता दें कि वित्त मंत्री की जगह देश का बजट पेश करने वालों में पहला नाम देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का है. उन्होंने साल 1958 में केंद्रीय बजट पेश किया था. दरअसल, तत्कालीन वित्त मंत्री टीटी कृष्णामाचारी ने बजट से कुछ समय पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. ऐसे में वित्त मंत्री का पद खाली हो गया. जिसके चलते तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने बजट पेश किया था. बता दें कि टीटी कृष्णमाचारी का नाम मुंद्रा घोटाले में सामने आया था. उसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया और फिर प्रधानमंत्री को केंद्रीय बजट पेश करना पड़ा.
पूर्व पीएम मोरारजी देसाई ने भी पेश किया था आम बजट
जवाहरलाल नेहरू के अलावा मोरारजी देसाई का नाम भी उन प्रधानमंत्रियों की सूची में शामिल है जिन्होंने केंद्रीय बजट पेश किया. मोरारजी देसाई ने साल 1959 से लेकर साल 1963 तक लगातार बजट पेश किया. इसके साथ ही उनके नाम 10 बार केंद्रीय बजट पेश करने का रिकॉर्ड दर्ज है. जिसकी बराबरी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अगले साल कर लेंगी. मोरारजी देसाई ने आठ बार पूर्ण बजट और दो बार अंतिम बजट पेश किए थे. साल 1977 से 1979 के दौरान वे देश के प्रधानमंत्री थे. जबकि उससे पहले वे देश के वित्त मंत्री रहे.
इंदिरा गांधी ने भी पेश किया था देश का बजट
इसके अलावा देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम भी प्रधानमंत्री रहते बजट पेश करने का रिकॉर्ड दर्ज है. दरअसल, उनके कार्यकाल के दौरान वित्त मंत्री मोरारजी देसाई ने इस्तीफा दे दिया था. जिसके चलते 1970-71 का आम बजट इंदिरा गांधी को पेश करना पड़ा था.
राजीव गांधी ने भी प्रधानमंत्री रहते हुए पेश किया था बजट
इस सूची में गांधी परिवार के एक और सदस्य का नाम शामिल है. दरअसल, गांधी-नेहरू परिवार के अब तक तीन प्रधानमंत्री रह चुके हैं. इस परिवार से राजीव गांधी तीसरे प्रधानमंत्री थे. इसके साथ ही उनके नाम भी प्रधानमंत्री रहते देश का बजट पेश करने का रिकॉर्ड दर्ज है. दरअसल, तत्कालीन वित्त मंत्री वी पी सिंह को पद से हटाने के बाद राजीव गांधी ने देश का बजट पेश किया था. उन्होंने जनवरी और जुलाई 1987 में वित्त मंत्री का पद संभाला था. इस दौरान उन्होंने वित्त वर्ष 1987-88 का बजट भी पेश किया था.
मनमोहन सिंह भी पेश कर चुके हैं देश का बजट
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी देश का बजट पेश कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने वित्त मंत्री के पद पर रहते हुए बजट पेश किया था. उनके बजट को ऐतिहासिक और क्रांतिकारी बजट माना जाता है. मनमोहन सिंह ने अपने बजट में उदारीकरण, प्राइवेटाइजेशन और ग्लोबलाइजेशन का जिक्र किया था. बता दें कि मनमोहन सिंह 1991 से 1996 तक देश के वित्त मंत्री रहे.
ये भी पढ़ें: Budget 2026: EPFO पेंशनधारकों को मिल सकती है बड़ी राहत; बजट में न्यूनतम पेंशन बढ़ने की उम्मीद, 11 साल से अटकी मांग पर सरकार गंभीर
Budget 2026
Read More
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें
Read the Next Article