दालमंडी में बुलडोजर एक्शन:भारी फोर्स की मौजूदगी में तोड़े जा रहे मकान, दुकानदारों का विरोध जारी - Bulldozer Action On Begun At Dalmandi Demolition Work With Houses Razed From Direction Of Square

दालमंडी में बुलडोजर एक्शन:भारी फोर्स की मौजूदगी में तोड़े जा रहे मकान, दुकानदारों का विरोध जारी - Bulldozer Action On Begun At Dalmandi Demolition Work With Houses Razed From Direction Of Square

विस्तार Follow Us

वाराणसी में दालमंडी चौड़ीकरण योजना के तहत ध्वस्तीकरण अभियान जारी है। सोमवार को बुलडोजर की कार्रवाई शुरू की गई। सुबह बुलडोजर ने चौक थाने की तरफ से प्रवेश किया। यहां मलबा हटाने का काम शुरू हो चुका है। वहीं मजदूरों द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी की जा रही है। 

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

दालमंडी में हथौड़े के बाद अब बुलडोजर से मकानों को तोड़ने का काम किया जा रहा है। इसके लिए सोमवार को बुलडोजर का प्रवेश दालमंडी में हो गया। इस दौरान गलियों में बैरिकेडिंग की गई। इसके बाद पुलिस, प्रशासन, पीडब्ल्यूडी की टीम की मौजूदगी में कार्रवाई शुरू हुई। इस दौरान अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। एहतियातन भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।  विज्ञापन विज्ञापन

इसे भी पढ़ें; Varanasi News: खपत 200 यूनिट, बिल आया 700 का; निगम बोला- बिलिंग कंपनी है जिम्मेदार

Bulldozer action on begun at Dalmandi Demolition work with houses razed from direction of square

दालमंडी चौड़ीकरण योजना के तहत तोड़े जा रहे मकान - फोटो : अमर उजाला दुकानदार कर रहे विरोध
दालमंडी में दुकानों के ध्वस्तीकरण को लेकर बुलडोजर पहुंचा तो दुकानदार विरोध करते हुए अपने मकानों के सामने खड़े हो गए। अदनान खान का कहना है कि प्रशासन द्वारा जो बात दो महीने पहले कही जा रही थी, वही आज भी कही जा रही है। दुकानदार का कहना है कि प्रशासन कह रहा कि  मकान का नक्शा नहीं पास हुआ है, इतनी जमीन पर नक्शा नहीं पास होता है और ये मकान मानक के विरूद्ध नहीं बनाया गया है। ऐसे में हम कार्रवाई रोकेंगे। हालांकि अधिकारियों के समझाने पर दुकानदार मकान तोड़ने के लिए तैयार हुई। उसने कहा कि इस मकान को मैंने बनाया है और मैं ही अब इस मकान को तोड़ूंगा। विभागीय लोगों के साथ तीसरे तल पर पहुंचा और उसने खुद ही हथौड़ा चलाकर मकान तोड़ने की शुरूआत की।   

मुख्तार खान के भवन पर चलाया गया बुलडोजर

Bulldozer action on begun at Dalmandi Demolition work with houses razed from direction of square

दालमंडी चौड़ीकरण योजना के तहत तोड़े जा रहे मकान - फोटो : अमर उजाला

दुकानदारों और मकान मालिकों के विरोध के बीच दोपहर बाद नई सड़क की तरफ से लंगड़ा हाफिज मस्जिद के सामने मुख्तार खान के भवन को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू हुई। इस दौरान मजदूरों ने ऊपरी हिस्से पर हथौड़ा चलाकर तोड़ना शुरू किया। इसके बाद बुलडोजर से प्रथम तल को तोड़ना शुरू किया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारी लोगों को दूर रहने के लिए सतर्क करते दिखे। राहगीरों और मीडियाकर्मियों को मकान के आसपास से हटाया गया।

View Original Source