Canada Pgp Program News,कनाडा में रहने वालों के पैरेंट्स और गैंड पैरेंट्स को इस साल भी मंजूरी नहीं, भारतीयों के पास अब केवल एक ही रास्ता - canada immigration stories parents and grandparents not allowed in 2026 only super visa opens - Other countries News

Canada Pgp Program News,कनाडा में रहने वालों के पैरेंट्स और गैंड पैरेंट्स को इस साल भी मंजूरी नहीं, भारतीयों के पास अब केवल एक ही रास्ता - canada immigration stories parents and grandparents not allowed in 2026 only super visa opens - Other countries News
ओट्टावा:

कनाडा में रहने वाले जो भारतीय अपने माता-पिता और दादा-दादी के लिए परमानेंट रेजिडेंसी (PR) की इच्छा रखने वालों के लिए बुरी खबर है। कनाडा सरकार 2026 में भी पैरेंट्स एंड ग्रैंडपैरेंट्स प्रोग्राम (PGP) नहीं शुरू कर रही है। 2025 में इस पर रोक लगाई थी जिसे अभी भी जारी रखा गया है। कनाडा इमिग्रेशन विभाग 2025 से पहले मिले आवेदनों पर कार्रवाई करेगा। इसकी सीमा अधिकतम 10000 आवेदनों तक होगी। इस दौरान नए आवेदन नहीं स्वीकार किए जाएंगे। ऐसे में जो लोग अपने माता-पिता या दादा-दादी को लाना चाहते हैं, उनके लिए मुश्किल खड़ी हो गई है।

इमिग्रेशन एक्सपर्ट लोगों को सुपर वीजा लेने की सलाह दे रहे हैं। इससे माता-पिता या दादा-दादी को कनाडा में पांच साल तक रहने की अनुमति होगी और इसका नवीनीकरण किया जा सकता है। लेकिन इससे स्थायी निवास नहीं मिलेगा। कनाडा में बड़ी संख्या में पैरेंट्स और ग्रैंडपैरेंट्स के आवेदन लंबित हैं। साल 2023 के आंकड़ों के अनुसार, इस श्रेणी में लंबित आवेदनों की संख्या 40,000 से ज्यादा थी।

कनाडा ने क्यों रोके आवेदन?

PGP श्रेणी में लंबित आवेदनों की संख्या देखते हुए कनाडा सरकार ने पहले बड़े बैकलॉग को साफ करने का फैसला किया। इसके लिए साल 2025 में आवेदनों की मंजूरी पर रोक लगा दी। अब 2026 में भी इसे जारी रखा जाएगा। 1 जनवरी 2025 को नए आवेदनों पर रोक लगा दी गई। इसके बाद कनाडा के इमिग्रेशन, रिफ्यूजी और सिटिजेनशिप (IRCC) विभाग ने संभावित स्पॉन्सर को आमंत्रण भेजा, जिन्होंने 2025 में स्पॉन्सर करने में रुचि दिखाई थी। यह प्रक्रिया 9 अक्टूबर 2025 को पूरी हुई। आईआरसीसी ने कहा कि उन्होंने दो सप्ताह में 17,860 आवेदन भेजे लेकिन वे 10,000 आवेदनों को पूरा करेंगे।

पीजीपी कार्यक्रम क्या है?

पीजीपी कार्यक्रम को कनाडा में उन आप्रवासियों को अपने परिवार से फिर मिलाने के लिए डिजाइन किया गया है, जो स्थायी निवासी बन गए हैं। इसका मतलब है कि कनाडा में केवल स्थायी निवासी ही अपने माता-पिता और दादा-दादी को कनाडा में प्रवेश करने के लिए स्पॉन्सर कर सकते हैं। इस प्रोग्राम के तहत माता-पिता और दादा-दादी को कनाडा में काम करने और प्रांतीय हेल्थकेयर पाने का भी मौका मिलता है, जबकि सुपरवीजा में यह नहीं मिलता।

View Original Source