अंकिता भंडारी केस:आज उत्तराखंड बंद...दिखा मिला जुला असर, सिटिंग जज की निगरानी में Cbi जांच की मांग - Ankita Bhandari Case Uttarakhand Observes A Mixed Response To Today Bandh Demand For Cbi Investigation

अंकिता भंडारी केस:आज उत्तराखंड बंद...दिखा मिला जुला असर, सिटिंग जज की निगरानी में Cbi जांच की मांग - Ankita Bhandari Case Uttarakhand Observes A Mixed Response To Today Bandh Demand For Cbi Investigation

विस्तार Follow Us

विपक्ष और विभिन्न संगठनों ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में सीबीआई जांच की मांग को लेकर आज उत्तराखंड बंद किया है। सुबह से ही कई जगहों पर वाहनों की आवाजाही बंद है। कहीं पर दुकानें बंद हैं। इसका प्रदेशभर में मिला जुला असर देखने को मिला।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा, यह राज्य की अस्मिता से जुड़ा सवाल है। इसके पक्ष में खुलकर सामने आने की जरूरत है। बंद का सभी लोग समर्थन करें। बंद शांतिपूर्वक करें और कानून को हाथ में न ले। महिला मंच की संयोजक कमला पंत ने कहा, सरकार सीबीआई जांच के बिंदु स्पष्ट करे, ऐसी जांच हो जिसमें वीआईपी का खुलासा हो। यह लड़ाई अंकिता के साथ ही राज्य की बेटियों की लड़ाई है। विज्ञापन विज्ञापन

Uttarakhad: अंकिता भंडारी केस...कांग्रेस ने सरकार पर जांच को भटकाने का लगाया आरोप, कहा- CBI जांच सार्वजनिक करे

मूल निवास भू-कानून संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा, अंकिता की हत्या केवल एक बेटी की हत्या नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड के स्वाभिमान पर हमला है। सभी संगठनों ने एक स्वर में स्पष्ट किया है कि जब तक अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई से नहीं कराई जाती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। उत्तराखंड बंद को सफल बनाने में सभी लोग अपनी महत्वपूर्ण और जिम्मेदार भूमिका निभाएं। उक्रांद ने भी बंद को समर्थन दिया है।

View Original Source