पटना गर्ल्स हॉस्टल छात्रा मौत मामला:पप्पू यादव ने जहानाबाद में पीड़ित परिवार से मुलाकात की, Cbi जांच की मांग - Patna Girls Hostel Student Death Case: Pappu Yadav Met Victim's Family In Jehanabad, Demands Cbi Inquiry
विस्तार Follow Us
पटना के एक गर्ल्स हॉस्टल में रह रही जहानाबाद की छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव मत्तामपुरम से जहानाबाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने इस पूरे मामले को बेहद गंभीर बताते हुए कई सनसनीखेज आरोप लगाए।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
नेताओं और मंत्रियों तक लड़कियों को पहुंचाने का आरोप
सांसद पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि पटना के गर्ल्स हॉस्टलों में रहने वाली लड़कियों को नेताओं और मंत्रियों के चेंबर तक पहुंचाया जाता था। उन्होंने कहा कि मुंबई से लड़कियों को बुलाकर पटना लाया जाता था और यह पूरा खेल शासन-प्रशासन की देखरेख में हो रहा था। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या पटना में हॉस्टल और अस्पतालों में रहने वाली छात्राएं सुरक्षित हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिहार में बेटियों की सुरक्षा पर सवाल
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं और यह सवाल केवल जहानाबाद की एक छात्रा का नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि डर और सामाजिक दबाव के कारण कई छात्राएं अपने शोषण की बात परिवार को नहीं बता पातीं। उन्होंने कहा कि लगातार बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन कोई प्रभावी आवाज उठाने वाला नहीं है।
हॉस्टल संचालक के परिजन पर शोषण का आरोप
सांसद ने आरोप लगाया कि हॉस्टल के मालिक के भतीजे श्रवण अग्रवाल ने अपने दोस्तों के साथ छात्रा का लगातार शोषण किया। उन्होंने दावा किया कि छात्रा किसी से बात तक नहीं करती थी और इसी परिस्थिति के बाद यह घटना सामने आई। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि होने की बात कही जा रही है।
पढ़ें- Bihar: फारबिसगंज में पप्पू यादव ने जातीय बयान विवाद पर दी सफाई, भाजपा नेता गिरिराज सिंह पर फिर साधा निशाना
पुलिस जांच पर भी उठाए सवाल
पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि केस के दारोगा ने परिजनों को फोन कर केस से हटने का दबाव बनाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े प्रभावशाली लोगों के कारण छात्रावासों में रह रही बेटियों के साथ शोषण हो रहा है और सरकार की ओर से हॉस्टलों की कोई प्रभावी मॉनिटरिंग नहीं है।
सीबीआई जांच और संसद में मुद्दा उठाने का ऐलान
उन्होंने इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। साथ ही कहा कि वह इस प्रकरण को लेकर हाई कोर्ट जाएंगे और 28 जनवरी को संसद सत्र शुरू होने पर इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाएंगे, ताकि छात्रा को न्याय मिल सके।
क्या है पूरा मामला?
जहानाबाद की रहने वाली छात्रा पटना के एक गर्ल्स हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। चार दिन पहले उसकी मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गई। परिजनों ने हॉस्टल संचालक सहित अन्य लोगों पर दुष्कर्म और शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। यह मामला अब राजनीतिक रूप ले चुका है और विपक्ष सरकार पर तीखे हमले कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking stories from India News and more stories in Hindi.