पति ने सेलिना जेटली से बच्चों को किया दूर, बोलीं- उनका ब्रेनवॉश किया गया; अदालत के आदेश के बावजूद नहीं संपर्क - Celina Jaitly Alleged Estranged Husband Blocks Access To Children She Says They Are Brainwashed

पति ने सेलिना जेटली से बच्चों को किया दूर, बोलीं- उनका ब्रेनवॉश किया गया; अदालत के आदेश के बावजूद नहीं संपर्क - Celina Jaitly Alleged Estranged Husband Blocks Access To Children She Says They Are Brainwashed

विस्तार Follow Us

अभिनेत्री सेलिना जेटली इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में हैं। अब अभिनेत्री ने अलग रह रहे अपने पति पर आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि ऑस्ट्रियाई अदालत के आदेश के तहत जॉइंट कंस्टडी मिलने के बावजूद उनका अपने तीनों बच्चों से फिलहाल कोई संपर्क नहीं है। सेलिना ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक विस्तृत पोस्ट साझा की है। इस पोस्ट में उन्होंने वैवाहिक जीवन में आई मुश्किलें और भारत वापस लौटने के बार जीवन में आने वाली चुनौतियों के बारे में भी बात की है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

वैवाहिक जीवन में झेलना पड़ा उत्पीड़न और दुर्व्यवहार
सेलिना जेटली ने पोस्ट में लिखा कि उन्होंने 11 अक्तूबर 2025 को पड़ोसियों की मदद से ऑस्ट्रिया छोड़ दिया। क्योंकि पूर्व पति व व्यवसायी पीटर हाग के साथ वैवाहिक जीवन में उन्हें उत्पीड़न और दुर्व्यवहार सहना पड़ा था। उन्होंने लिखा, ‘जिस दिन मैंने अपनी गरिमा, अपने बच्चों और अपने भाई की रक्षा के लिए ऑस्ट्रिया छोड़ने का फैसला किया, उसी दिन मैंने अपने बच्चों को खो दिया। मैं सीमित संसाधनों के साथ भारत लौटी और परिस्थितियों के कारण अपने बेटों को ऑस्ट्रिया में ही छोड़ दिया। भारत लौटने पर मुझे और भी कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। जिनमें अपने घर में घुसने में कठिनाई भी शामिल थी। एक ऐसी संपत्ति जिसे उन्होंने शादी से पहले खरीदा था। मुझे कानूनी खर्चों को पूरा करने के लिए उधार लेना पड़ा, साथ ही साथ विदेश में हिरासत संबंधी मामलों को भी संभालना पड़ा।’

विज्ञापन विज्ञापन

View this post on Instagram

A post shared by Celina Jaitly (@celinajaitlyofficial)


बच्चों का किया गया ब्रेनवॉश
अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि ऑस्ट्रियाई पारिवारिक न्यायालय से जॉइंट कस्टडी मिलने के बावजूद उन्हें अपने तीन बेटों से किसी भी प्रकार का संपर्क करने से दूर रखा गया है। यही नहीं बच्चों के हित में मामले को सुलझाने के प्रयासों को गलत मांगों के साथ दबा दिया गया, जिससे को-पेरेंटिंग असंभव हो गई। बच्चों को उनसे मिलने से बार-बार रोका गया। एक्ट्रेस ने यहां तक कहा कि बच्चों का ब्रेनवॉश करके उनके खिलाफ उन्हें भड़काया गया।

मैंने बच्चों की देखभाल के अलावा कुछ नहीं किया
एक्ट्रेस ने पोस्ट में आगे लिखा कि मैं एक ऐसी मां हूं जिसने उनके जन्म के दिन से ही उनकी देखभाल के अलावा कुछ नहीं किया है। उनके पिता के करियर को सहारा देने के लिए एक देश से दूसरे देश जाती रही हूं। सितंबर की शुरुआत में मेरे पति ने मुझे तलाक का नोटिस दिया, जिसका बहाना यह था कि वह हमारी 15वीं शादी की सालगिरह के लिए मंगवाया गया गिफ्ट स्थानीय डाकघर से लेने जा रहे थे, जहां वह मुझे गाड़ी से ले गए थे। इसके बाद मैंने बार-बार और कानूनी रूप से म्यूचल सेपरेशन की मांग की, जिसमें मैंने केवल बच्चों की भलाई को ध्यान में रखा। इन कोशिशों के जवाब में मेरी शादी से पहले की संपत्तियों से संबंधित मांगें और अनुचित शर्तें रखी गईं। जिनका उद्देश्य तलाक के बाद भी मेरी स्वतंत्रता और गरिमा को छीनना था।

यह खबर भी पढ़ेंः ‘पराशक्ति’ की टीम ने पीएम मोदी के साथ दिल्ली में मनाया पोंगल, शिवकार्तिकेयन बोले- ‘हमारा मकसद सभी तक पहुंचना’

एक पल में मेरी दुनिया मुझसे छीन ली गई
सेलिना ने कहा कि रातोंरात मुझे एक मां और एक अभिभावक के रूप में अपनी भूमिका को सही ठहराने के लिए मजबूर होना पड़ा। जबकि मैं अपने बच्चों की मां और उनकी देखभाल करने वाली प्रमुख इंसान थी। एक पल में मेरी पूरी दुनिया मुझसे छीन ली गई। मुझे ऑस्ट्रिया में कम सैलरी वाली नौकरी करने के लिए कहा गया था, यदि मैं बच्चों की को-पेरेंटिंग बनाए रखना चाहती। अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उन्होंने पिछले साल हाग के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था और अपने बेटों की एकमात्र हिरासत की मांग की थी। दोनों पक्ष दिसंबर में अंधेरी अदालत में पेश हुए और कानूनी कार्यवाही अभी भी जारी है।

View Original Source