Ces 2026:दुनिया के सबसे अनोखे रोबोट्स; कोई खेल रहा पिंग-पोंग, तो कोई कर रहा बॉक्सिंग - Ces 2026: From Boxing To Shopping, These Robots Gave A Glimpse Of Our Automated Future
विस्तार Follow Us
CES यानी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो हमेशा से रोबोट्स का बड़ा मंच रहा है। हर साल यहां दुनिया भर की कंपनियां अपने नए और अनोखे रोबोट दिखाती हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ, कई ऐसे रोबोट देखने को मिले जिन्होंने सबका ध्यान खींचा। ये रोबोट भले ही अभी पूरी तरह से आम इस्तेमाल के लिए तैयार न हों, लेकिन ये साफ दिखाते हैं कि आने वाले समय में तकनीक हमें कहां ले जा सकती है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
1. पिंग-पोंग खेलने वाला रोबोट
इस साल एक रोबोट ऐसा भी था जो इंसानों के साथ टेबल टेनिस खेल रहा था। चीनी कंपनी Sharpa ने ये फुल-बॉडी रोबोट बनाया था। एक मशीन को पैडल घुमाकर पिंग-पोंग खेलते देखना वाकई मजेदार है। कंपनी ने बताया कि उनका असली प्रोडक्ट यह रोबोट नहीं, बल्कि इसका रोबोटिक हाथ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
2. बॉक्सिंग करने वाले रोबोट
EngineAI नाम की कंपनी ने टर्मिनेटर फिल्म से प्रेरित होकर एक बॉक्सिंग करने वाला रोबोट T800 बनाया है। इन्हें बॉक्सिंग रिंग में खड़ा किया गया और ये होनों रोबोट्स मुक्केबाजी की पोज बना रहे थे। हालांकि ये असल में एक-दूसरे को मार नहीं रहे थे, सिर्फ हवा में पंच चला रहे थे।
3. डांस करने वाला रोबोट
CES में डांसिंग रोबोट अब आम बात हो गई है। इस बार यह काम किया Unitree ने। कंपनी का दावा है कि उनका ह्यूमनॉइड रोबोट 17 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है। उनके स्टॉल पर कई रोबोट म्यूजिक पर आराम से डांस करते दिखे।
4. दुकानदार रोबोट
Galbot ने एक ऐसा रोबोट दिखाया जो दुकान में काम कर सकता है। उनका स्टॉल बिल्कुल एक छोटे स्टोर जैसा बनाया गया था। जैसे ही ग्राहक एप में कोई चीज चुनता, रोबोट जाकर शेल्फ से वह सामान उठा लाता। कंपनी के मुताबिक, ऐसे रोबोट चीन की कई फार्मेसी में पहले से काम कर रहे हैं।

5. कपड़े फोल्ड करने वाला रोबोट
कपड़े धोने के बाद उन्हें सही से तह लगाना इंसानों के लिए भी मुश्किल काम होता है। यही वजह है कि Dyna Robotics का डेमो सबसे ज्यादा प्रभावशाली था। यहां रोबोटिक हाथ बड़े आराम से टी-शर्ट और कपड़े फोल्ड कर रहे थे। कंपनी ने बताया कि उन्होंने कई होटल और जिम के साथ काम शुरू कर दिया है। इस कंपनी में एनवीडिया, अमेजन और सैमसंग जैसी बड़ी कंपनियों ने निवेश किया है।

6. बटलर रोबोट
आखिर में एलजी ने अपना होम रोबोट CLOi दिखाया। यह दिखने में बहुत प्यारा था लेकिन इसकी चाल काफी धीमी थी। यह रोबोट घर में छोटे-मोटे कामों में मदद करने और एक डिजिटल साथी की तरह रहने के लिए बनाया गया है।
कुल मिलाकर CES 2026 में दिखे ये रोबोट यह साफ संकेत देते हैं कि आने वाले समय में रोबोट सिर्फ फैक्ट्रियों तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि हमारे घरों, दुकानों और रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन जाएंगे।