Ces 2026:अब हेडफोन की होगी छुट्टी! लॉलीपॉप मुंह में रखते ही बजेगा गाना, पेश हुई अनोखी ऑडियो तकनीक - Ces 2026 Lollipop Star Bone Conduction Audio Gadget Price Features
विस्तार Follow Us
अभी तक हम संगीत सुनने के लिए कानों में ईयरबड्स लगाते थे या हेडफोन का सहारा लेते थे, लेकिन अब म्यूजिक सुनने का यह पुराना तरीका पूरी तरह बदलने वाला है। लास वेगास में आयोजित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो-2026 (CES 2026) में इस बार एक ऐसा अनोखा गैजेट पेश हुआ जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा कि टेक्नोलॉजी कितनी अजीब हो सकती है। यह गैजेट एक साधारण लॉलीपॉप जैसा दिखता है, लेकिन इसके भीतर इंजीनियरिंग का कमाल छिपा है। इसमें कोई विजिबल हार्डवेयर या बाहर निकलने वाली ध्वनि नहीं है, फिर भी यूजर को संगीत एकदम साफ सुनाई देता है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
बिना ईयरबड्स कैसे सुनाई देता है म्यूजिक?
यह अनोखा गैजेट बोन कंडक्शन टेक्नोलॉजी पर आधारित है। लॉलीपॉप के अंदर एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक मॉड्यूल लगा होता है, जिसमें वाइब्रेशन सिस्टम और कंट्रोल बटन मौजूद हैं। जैसे ही यूजर इसे पीछे के दांतों से दबाता या चबाता है, कंपन पैदा होती है। यह कंपन जबड़े की हड्डी के जरिए सीधे अंदरूनी कान तक पहुंचती है और म्यूजिक सुनाई देने लगता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस टेक्नोलॉजी की खास बात यह है कि साउंड ईयरड्रम से होकर नहीं गुजरती। इसका फायदा यह होता है कि यूजर आसपास की आवाजें भी सुन सकता है, जबकि म्यूजिक अंदर ही अंदर साफ और स्पष्ट सुनाई देता है। यानी सड़क पर चलते हुए या भीड़ के शोर में भी आपको गाने सुनने में कोई समस्या नहीं होगी।
फ्लेवर के साथ बदल जाएगा गाना
फिलहाल Lollipop Star को एक प्रोटोटाइप के तौर पर पेश किया गया है, लेकिन यह दिखाता है कि भविष्य में ऑडियो को सिर्फ कानों से नहीं बल्कि शरीर के अन्य अंगों से भी सुना जा सकेगा। कंपनी ने इस गैजेट को सिर्फ तकनीक तक सीमित नहीं रखा है, बल्कि इसे एक 'म्यूजिक एल्बम' की तरह पेश किया है। यह तीन अलग-अलग स्वादों में आता है और हर फ्लेवर के साथ एक खास कलाकार का गाना जुड़ा है।