Cg News:स्कूल शिक्षा विभाग में 112 पंचायत व नगरीय निकाय शिक्षकों का संविलियन, पदस्थापना प्रक्रिया पूरी - 112 Panchayat And Urban Body Teachers Merged Into The School Education Department, Posting Process Completed

Cg News:स्कूल शिक्षा विभाग में 112 पंचायत व नगरीय निकाय शिक्षकों का संविलियन, पदस्थापना प्रक्रिया पूरी - 112 Panchayat And Urban Body Teachers Merged Into The School Education Department, Posting Process Completed

विस्तार Follow Us

छत्तीसगढ़ शासन के निर्णय के तहत स्कूल शिक्षा विभाग में पंचायत एवं नगरीय निकाय संवर्ग के शिक्षकों के संविलियन की प्रक्रिया लगातार आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में मंगलवार को 112 शिक्षकों का संविलियन किया गया, जिनमें 100 शिक्षक पंचायत संवर्ग और 12 शिक्षक नगरीय निकाय संवर्ग से शामिल हैं। संविलियन के साथ ही सभी संबंधित शिक्षकों की पदस्थापना भी पूर्ण कर दी गई है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षकों के सेवा हितों को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है। पंचायत एवं नगरीय निकाय संवर्ग के शिक्षकों का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन एक ऐतिहासिक और न्यायसंगत निर्णय है। लंबे समय से लंबित प्रकरणों का निराकरण कर शिक्षकों को उनका अधिकार देना सरकार की प्राथमिकता है। इससे न केवल शिक्षकों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी। विज्ञापन विज्ञापन

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा 23 दिसंबर 2025 को जारी संविलियन आदेश-निर्देश के तहत संभागीय संयुक्त संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों से पालन प्रतिवेदन प्राप्त किया गया। शासन के निर्णय के अनुसार 8 वर्ष या उससे अधिक सेवा पूर्ण करने वाले लगभग 1 लाख 28 हजार 800 शिक्षक तथा 2 वर्ष सेवा पूर्ण करने वाले लगभग 16 हजार शिक्षकों का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन पहले ही किया जा चुका है।

इसके अलावा पंचायत विभाग और नगरीय प्रशासन विभाग से प्राप्त ऐसे प्रकरण, जिनमें लंबी अनुपस्थिति, न्यायालयीन मामला या अन्य कारणों से पहले संविलियन नहीं हो सका था, उनका राज्य स्तरीय समिति द्वारा परीक्षण किया गया। समिति की अनुशंसा के बाद धमतरी से 1, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई से 4, बलरामपुर से 3, बलौदाबाजार से 1, रायगढ़ से 5, राजनांदगांव से 1, सरगुजा से 83, सारंगढ़-बिलाईगढ़ से 2, सुकमा से 1, जांजगीर-चांपा से 2, जशपुर से 1, गरियाबंद से 4, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 1, बिलासपुर से 1, कोंडागांव से 1 और कोरिया जिले से 1 शिक्षक का संविलियन किया गया। संभागीय और जिला शिक्षा अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी संबंधित शिक्षकों के संविलियन आदेश जारी कर दिए गए हैं और उनकी स्कूल शिक्षा विभाग में पदस्थापना भी सुनिश्चित कर दी गई है।

View Original Source