Cg Train Cancelled News:11–12 जनवरी को रेल सफर से पहले पढ़ लें यह खबर, कई ट्रेनें रद्द - Read This News Before Your Train Journey On January 11-12, Many Trains Cancelled

Cg Train Cancelled News:11–12 जनवरी को रेल सफर से पहले पढ़ लें यह खबर, कई ट्रेनें रद्द - Read This News Before Your Train Journey On January 11-12, Many Trains Cancelled

विस्तार Follow Us

छत्तीसगढ़ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के हथबंद–तिल्दा नेवरा रेलखंड पर चल रहा रोड अंडर ब्रिज (RUB) निर्माण कार्य यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बनने वाला है। इस सेक्शन में तकनीकी कार्य के चलते रेलवे ने सीमित अवधि के लिए ट्रैफिक पावर ब्लॉक लिया है, जिससे कई यात्री ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, लेवल क्रॉसिंग नंबर 394 के स्थान पर रोड अंडर ब्रिज बनाया जा रहा है। इस दौरान गर्डर डी-लॉन्चिंग और बॉक्स पुशिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की आवाजाही अस्थायी रूप से रोकी जा रही है। विज्ञापन विज्ञापन

11 जनवरी को ये ट्रेनें रहेगी रद्द गाड़ी संख्या 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर गाड़ी संख्या 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर  गाड़ी संख्या 68733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर गाड़ी संख्या 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर गाड़ी संख्या 58203 कोरबा-रायपुर पैसेंजर गाड़ी संख्या 58205 रायपुर-इतवारी पैसेंजर
12 जनवरी को ये ट्रेनें रहेगी रद्द गाड़ी संख्या 58206 इतवारी-रायपुर पैसेंजर गाड़ी संख्या 58202 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर
बीच में समाप्त होने वाली ट्रेनें
झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू 68862 11 जनवरी को झारसुगुड़ा से चलने वाली यह ट्रेन बिलासपुर में ही समाप्त हो जाएगी। यह बिलासपुर और गोंदिया के बीच रद्द रहेगी। गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू 68861 11 जनवरी को यह गाड़ी गोंदिया के स्थान पर बिलासपुर से ही झारसुगुड़ा के लिए रवाना होगी।

View Original Source