Cg Weather:छत्तीसगढ़ में दो दिन बाद फिर बढ़ेगी कड़ाके की ठंड, न्यूनतम तापमान में आ सकती है 3 डिग्री तक गिरावट - Severe Cold To Intensify In Chhattisgarh After Two Days, Minimum Temperature May Drop By Up To 3 Degrees

Cg Weather:छत्तीसगढ़ में दो दिन बाद फिर बढ़ेगी कड़ाके की ठंड, न्यूनतम तापमान में आ सकती है 3 डिग्री तक गिरावट - Severe Cold To Intensify In Chhattisgarh After Two Days, Minimum Temperature May Drop By Up To 3 Degrees

विस्तार Follow Us

छत्तीसगढ़ में फिलहाल ठंड से थोड़ी राहत महसूस की जा रही है, लेकिन यह राहत ज्यादा दिनों तक टिकने वाली नहीं है। दो दिन बाद प्रदेश में एक बार फिर कड़ाके की ठंड लौट सकती है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में करीब तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज होने की संभावना है, जिससे कई इलाकों में शीतलहर का असर तेज हो सकता है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

इस समय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में निचले स्तर पर नमी युक्त हवाओं का प्रवेश हो रहा है। इसी वजह से रात के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखी जा रही है। अगले दो से तीन दिनों तक यही स्थिति बनी रहने की उम्मीद है, जिससे मैदानी क्षेत्रों में तापमान एक से दो डिग्री तक बढ़ सकता है। हालांकि इससे ठंड पूरी तरह खत्म नहीं होगी, क्योंकि नमी आने से पहले ही तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया था। विज्ञापन विज्ञापन

बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के उत्तरी हिस्से में ठंड का असर साफ नजर आया। अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सरगुजा संभाग में ठंड बरकरार रही, जबकि रायपुर सहित मध्य छत्तीसगढ़ में तापमान लगभग सामान्य स्तर पर रहा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले 24 घंटे में तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभव है और यह क्रम करीब 15 जनवरी तक जारी रह सकता है।

इसके बाद जैसे ही पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कमजोर पड़ेगा, तापमान में फिर से गिरावट शुरू होगी और ठंड का असर दोबारा तेज हो जाएगा। रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात रायपुर में न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

View Original Source