Cg Weather:छत्तीसगढ़ में शीतलहर ने बढ़ाई कंपकंपी, अंबिकापुर सबसे ठंडा, कई जिलों में तापमान लुढ़का, अलर्ट जारी - Cold Wave Intensifies In Chhattisgarh, Ambikapur Coldest, Temperature Drops In Many Districts, Alert Issued
विस्तार Follow Us
छत्तीसगढ़ में ठंड ने अपना असर और तेज कर दिया है। सुबह और शाम के समय सर्द हवाओं के चलते लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। कई इलाकों में शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल ठंड के असर में कोई बड़ा बदलाव नजर नहीं आ रहा है और आने वाले एक-दो दिनों तक सर्दी का असर बना रह सकता है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में दुर्ग, बालोद, रायपुर सहित कई जिलों में ठंडी हवाएं चलने की संभावना है। राजधानी रायपुर में सुबह के समय धुंध छाए रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, मोहल्ला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, दुर्ग, बालोद, कबीरधाम, बेमेतरा और रायपुर जिलों के एक-दो क्षेत्रों में शीतलहर को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। लोगों को ठंड से बचाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रायपुर का न्यूनतम तापमान सामान्य से करीब दो डिग्री कम दर्ज किया गया है। वहीं माना क्षेत्र में पारा पांच डिग्री तक गिर गया है, जिससे साफ है कि कम दूरी में ही ठंड का असर अलग-अलग रूप में नजर आ रहा है। उत्तरी छत्तीसगढ़ में ठंड और ज्यादा तेज है। बीते 24 घंटों में अंबिकापुर प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं दुर्ग में दिन का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।