Cg Weather News:छत्तीसगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ का असर, कड़ाके की ठंड से मिल सकती है राहत - Effect Of Western Disturbance In Chhattisgarh, Relief From Severe Cold May Be Available
विस्तार Follow Us
छत्तीसगढ़ में मौसम का रुख बदलता नजर आ रहा है। पश्चिमी विक्षोभ और समुद्र से आ रही नमी के असर से आने वाले दिनों में भीषण ठंड की तीव्रता कम होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, रात के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है, जिसका प्रभाव खासकर उत्तरी छत्तीसगढ़ में ज्यादा देखने को मिलेगा।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
पिछले कुछ दिनों से दिन के समय बादल छाए रहने के कारण ठंडक का एहसास बना हुआ है, हालांकि तापमान सामान्य से नीचे ही दर्ज किया जा रहा है। जनवरी के शुरुआती दस दिन कड़ाके की ठंड के साथ बीते, लेकिन अब मौसम में आए बदलाव से 18 जनवरी तक ठंड से कुछ राहत मिलने के संकेत हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने साइक्लोनिक सिस्टम की वजह से मध्य स्तर पर नमी युक्त हवाएं प्रदेश की ओर बढ़ रही हैं। इसका सीधा असर न्यूनतम तापमान पर पड़ सकता है, जिससे रातें अपेक्षाकृत कम ठंडी होंगी।
उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में ठंड का प्रभाव अभी भी ज्यादा बना हुआ है। मैनपाट, बलरामपुर, जशपुर जैसे क्षेत्रों में सुबह के समय बर्फ जमने जैसी स्थिति देखी जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम में बदलाव का सबसे ज्यादा असर इन्हीं इलाकों में पड़ेगा, जबकि मध्य छत्तीसगढ़ में भी नमी के चलते ठंड की तीव्रता घटेगी।
हालांकि मौसम विभाग ने साफ किया है कि ठंड का मौसम अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने के बाद जनवरी के दूसरे पखवाड़े में एक बार फिर ठंड तेज हो सकती है। कई बार ऐसा देखा गया है कि महीने के आखिरी दिनों में सबसे सर्द रातें दर्ज होती हैं। राजधानी रायपुर में आज सुबह के समय हल्की धुंध छाए रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान लगभग 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।