Cg:800 से ज्यादा पदों पर भर्ती प्रक्रिया तेज, प्रयोगशाला परिचारक के बाद चतुर्थ श्रेणी पदों पर होगी परीक्षा - Recruitment Process Accelerates For Over 800 Posts; Exams Class Iv Posts Will Follow Lab Attendant Positions

Cg:800 से ज्यादा पदों पर भर्ती प्रक्रिया तेज, प्रयोगशाला परिचारक के बाद चतुर्थ श्रेणी पदों पर होगी परीक्षा - Recruitment Process Accelerates For Over 800 Posts; Exams Class Iv Posts Will Follow Lab Attendant Positions

विस्तार Follow Us

उच्च शिक्षा विभाग में विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 880 पदों पर सीधी भर्ती के लिए पहले ही विज्ञापन जारी किया जा चुका है। इन पदों में प्रयोगशाला परिचारक के 430, भृत्य के 210, चौकीदार के 210 और स्वीपर के 30 पद शामिल हैं। भर्ती प्रक्रिया निर्धारित नियमों और दिशा-निर्देशों के तहत पूरी पारदर्शिता के साथ संचालित की जा रही है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

प्रयोगशाला परिचारक के 430 पदों के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है। परीक्षा के बाद अनंतिम सूची भी जारी कर दी गई है और चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया संचालनालय स्तर पर तेजी से चल रही है। विज्ञापन विज्ञापन

वहीं, भृत्य, चौकीदार और स्वीपर पदों पर सीधी भर्ती के लिए परीक्षा आयोजन की जिम्मेदारी भी छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल को सौंपी गई है। विभाग द्वारा प्राप्त आवेदनों का त्रुटिरहित डिजिटल डाटा व्यापमं को सौंप दिया गया है, ताकि परीक्षा प्रक्रिया में किसी तरह की तकनीकी या प्रशासनिक बाधा न आए।

उच्च शिक्षा विभाग ने इन पदों से संबंधित पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न और अन्य जरूरी जानकारी पहले ही व्यापमं को उपलब्ध करा दी है। इसके आधार पर परीक्षा की तैयारियां की जा रही हैं। विभाग का कहना है कि भर्ती परीक्षा की तिथि, प्रवेश पत्र और अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा समय पर जारी की जाएंगी, जिन्हें विभागीय सूचना पटल और अन्य माध्यमों से अभ्यर्थियों तक पहुंचाया जाएगा।

View Original Source