Chamoli:गोपेश्वर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसद महेंद्र भट्ट को दिखाए काले झंडे, पुलिस से झड़प - Chamoli: Congress Workers Showed Black Flags To Mp Mahendra Bhatt In Gopeshwar Clash With The Police

Chamoli:गोपेश्वर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसद महेंद्र भट्ट को दिखाए काले झंडे, पुलिस से झड़प - Chamoli: Congress Workers Showed Black Flags To Mp Mahendra Bhatt In Gopeshwar Clash With The Police

विस्तार Follow Us

सांसद चैंपियनशिप ट्रॉफी के अंतर्गत खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करने गोपेश्वर खेल मैदान में पहुंचे राज्य सभा सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया। उन्होंने अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग उठाई। विरोध प्रदर्शन में उक्रांद कार्यकर्ता भी शामिल रहे। वहीं, कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका तो कार्यकर्ताओं की झड़प हो गई।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

Uttarakhand: बदरीनाथ और हेमकुंछ साहिब की चोटियों पर हुई बर्फबारी, निचले इलाकों में रहा बारिश का इंतजार विज्ञापन विज्ञापन

सुबह 11 बजे लोनिवि के आवास गृह से महेंद्र भट्ट का काफिला खेल मैदान के लिए निकला तो पीजी कॉलेज के पास पहले से मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले को काले झंडे दिखाए और महेंद्र भट्ट गो बेक के नारे लगाए। इस मौके पर कांग्रेस प्रवक्त संदीप झिंक्वाण, धीरेंद्र गरोड़िया, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पुरोहित, नगर अध्यक्ष योगेंद्र सिंह बिष्ट, महेंद्र नेगी के अलावा कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस अधिकारी व कर्मियों से भी कार्यकर्ताओं की नोक झोंक हुई। विरोध प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारियां भी दी। 

View Original Source