Chandan Wanted For 4 Years In Murder And Shooting Cases, Had His House Demolished Confiscation-seizure Action - Bihar News - Crime:हत्या-गोलीबारी मामलों में चार साल से वांछित चंदन के घर चला खंती-हथौड़ा, कुर्की-जब्ती की बड़ी कार्रवाई

Chandan Wanted For 4 Years In Murder And Shooting Cases, Had His House Demolished Confiscation-seizure Action - Bihar News - Crime:हत्या-गोलीबारी मामलों में चार साल से वांछित चंदन के घर चला खंती-हथौड़ा, कुर्की-जब्ती की बड़ी कार्रवाई

विस्तार Follow Us

मुंगेर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के छोटी गोविंदपुर गांव में हत्या और गोलीबारी के दो गंभीर मामलों में पिछले चार वर्षों से फरार चल रहे आरोपी चंदन यादव के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद के निर्देश पर की गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
 
एसपी के निर्देश पर जमालपुर पुलिस की छापामारी
सोमवार को जमालपुर थाना की पुलिस टीम भारी बल के साथ आरोपी के घर पहुंची और न्यायालय के आदेश के आधार पर कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया शुरू की। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के घर की चल संपत्ति को जब्त किया और दरवाजा, खिड़की, चौखट सहित अन्य सामान को उखाड़कर अपने कब्जे में लिया। विज्ञापन विज्ञापन
 
दो गंभीर मामलों में नामजद है चंदन यादव
चंदन यादव 7 नवंबर 2019 को पार्षद के भाई की गोली मारकर हत्या और 8 नवंबर 2022 को तत्कालीन वार्ड पार्षद सत्येन्द्र तांती पर गोलीबारी के मामलों में नामजद आरोपी है। दोनों मामलों के बाद से वह लगातार फरार चल रहा था और पुलिस की गिरफ्त से बाहर था।
 
मामले की पृष्ठभूमि में बताया गया है कि छोटी गोविंदपुर निवासी बेचन यादव के पुत्र गुंजन यादव और चंदन यादव ने घर में शौचालय निर्माण न होने को लेकर वार्ड पार्षद सत्येन्द्र तांती से विवाद किया था। इसी दौरान हुई गोलीबारी में सत्येन्द्र तांती के भाई को गोली लगी, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

पढ़ें- Bihar News: बाजार से घर लौट रहे व्यक्ति को अपराधियों ने चार गोलियां मारकर की हत्या, इलाके में दहशत
 
अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी, चंदन बना चुनौती
घटना के बाद पुलिस ने गुंजन यादव और उसकी मां मंजूला देवी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन चंदन यादव की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी रही। फरारी के दौरान भी चंदन ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोबारा सत्येन्द्र तांती पर फायरिंग की थी, हालांकि इस हमले में वह बाल-बाल बच गए थे। इस मामले में पुलिस ने मिथुन और बजरंगी को गिरफ्तार किया था।
 
इश्तेहार लगाने के बाद कुर्की-जब्ती की कार्रवाई
लगातार फरारी के कारण पुलिस ने चंदन यादव के घर इश्तेहार चस्पा किया था। इसके बावजूद जब आरोपी ने न तो अदालत में आत्मसमर्पण किया और न ही पुलिस के समक्ष पेश हुआ, तो न्यायालय से कुर्की का आदेश लेकर यह कार्रवाई की गई।
 
जमालपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने बताया कि गंभीर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। चंदन यादव के खिलाफ कुर्की-जब्ती इसी कड़ी का हिस्सा है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। फिलहाल आरोपी अब भी फरार है।

विज्ञापन विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking updates from India News and more updates in Hindi.

View Original Source