Changes In One Route Of E-buses, Six Stoppages Also Increased - Bareilly News - Bareilly News:ई-बसों के एक रूट में बदलाव, छह स्टॉपेज भी बढ़ाए गए

Changes In One Route Of E-buses, Six Stoppages Also Increased - Bareilly News - Bareilly News:ई-बसों के एक रूट में बदलाव, छह स्टॉपेज भी बढ़ाए गए

बरेली। शहर में संचालित हो रहीं ई-बसों के एक रूट में बदलाव किया गया है। इस रूट पर छह नए ठहराव स्थल (स्टॉपेज) तय किए गए हैं। शनिवार से नए रूट पर बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। इस बदलाव से शहर के ज्यादा लोगों को बस सेवा का लाभ मिल सकेगा। अब ई-बस से फीनिक्स मॉल, फन सिटी आना-जाना भी हो सकेगा। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
सिटी बस सर्विसेज के तहत 25 ई-बसों का संचालन बरेली-मनौना, बरेली-शीशगढ़ और बरेली-शेरगढ़ रूटों पर किया जा रहा था। नवंबर मध्य में इन बसों का संचालन शहर की सीमा में शुरू कर दिया गया। यात्रियों की संख्या में गिरावट आई तो एक जनवरी से न्यूनतम किराया 12 से घटाकर पांच रुपये कर दिया गया। प्रबंध संचालक मनीषा दीक्षित ने बताया कि सर्वे के बाद छह और स्टॉपेज शामिल किए गए हैं। वीर सावरकर नगर और तुलाशेरपुर स्टॉपेज खत्म किए गए हैं। विज्ञापन विज्ञापन
नए रूट पर 10 बसों का संचालन किया जाएगा। इस रूट पर अन्य रूटों के मुकाबले ज्यादा यात्री मिल रहे हैं। न्यूनतम किराया घटाए जाने के बाद यात्रियों की संख्या बढ़ी है। नए रूट पर संचालन से आय में सुधार और सेवा को विस्तार मिलेगा। संवाद
नए रूट पर अब यहां रुकेंगी बसें
स्वालेनगर से सौफुटा, पीलीभीत बाइपास होते हुए जंक्शन रूट पर बसें कर्मचारीनगर, भास्कर हॉस्पिटल, वसंत बिहार चौराहा, इज्जतनगर तिराहा, आईवीआरआई, टूलिप, डेलापीर चौराहा, कुर्मांचल नगर, एयरफोर्स स्टेशन, बैरियर टू चौकी, फन सिटी, फीनिक्स मॉल, महानगर कॉलोनी, सौफुटा रोड तिराहा, संजयनगर, सुरेश शर्मा नगर, डोहरा रोड, रुहेलखंड विवि, बीसलपुर चौराहा, सतीपुर चौराहा, सेटेलाइट बस अड्डा, खुर्रम गौटिया, बियावानी कोठी, गांधी उद्यान, प्रभा टॉकीज, चौकी चौराहा, कलक्ट्रेट पर ठहराव लेंगी।

View Original Source