बसंत में सस्ती उड़ान का मौका:दो एयरलाइन लाईं यात्रियों के लिए खास सेल, घरेलू-विदेशी उड़ान पर मिलेगी इतनी छूट - Cheap Flights This Spring: Two Airlines Launched Special Sales For Passengers
विस्तार Follow Us
हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। देश की दो बड़ी एयरलाइन कंपनी नए साल में यात्रियों के लिए खास ऑफर लेकर आई हैं। जिससे यात्रियों की जेब पर पड़ने वाला बोझ कम होगा। इसके तहत यात्रियों को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की फ्लाइट्स पर बेहद किफायती किराए के साथ-साथ कई जरूरी सेवाओं पर आकर्षक छूट मिल रही है। अगर आप भी आने वाले महीनों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे है तो एयरलाइन कंपनियों के यह ऑफर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
दरअसल, इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस यात्रियों के लिए खास ऑफर लेकर आई है। इनमें इंडिगो की यह न्यू ईयर सेल 13 जनवरी 2026 से 16 जनवरी 2026 तक टिकट बुकिंग के लिए खुली रहेगी। इस ऑफर के तहत बुक किए गए टिकटों पर यात्री 20 जनवरी 2026 से 30 अप्रैल 2026 के बीच यात्रा कर सकेंगे। हालांकि, एयरलाइन ने शर्त रखी है कि यह ऑफर उन्हीं यात्रियों को मिलेगा, जो अपनी उड़ान की तारीख से कम से कम सात दिन पहले टिकट बुक कराएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
एयरलाइन की सेल इनटू 2026 ऑफर के जरिए हवाई यात्रा को सस्ता करने की कोशिश की हैं इस सेल के तहत घरेलू उड़ानों का एक तरफ का किराया 1,499 रुपये से शुरू हो रहा है, जबकि अंतरराष्ट्रीय रूट्स के लिए शुरुआती किराया 4,499 रुपये रखा गया है। कंपनी का यह ऑफर केवल टिकटों तक ही सीमित नहीं है। यात्रियों को राहत देने के लिए एयरलाइन ने कई ऐड ऑन सेवाओं पर भी आकर्षक छूट का ऐलान किया है। इस ऑफर के दौरान चुनिंदा 6ई ऐड-ऑन सर्विसेज पर 70 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है, जिसमें फास्ट फॉरवर्ड जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा ज्यादा सामान लेकर यात्रा करने वालों के लिए प्रीपेड एक्स्ट्रा बैगेज पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। वहीं, अपनी पसंद की सीट चुनने वाले यात्रियों के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों रूट्स पर स्टैंडर्ड सीट सिलेक्शन पर 15 प्रतिशत तक की छूट का फायदा उठाने का मौका मिलेगा।
इसके अलावा छोटे बच्चों के साथ यात्रा करने वाले परिवारों के लिए भी खास सुविधा दी गई है। 0 से 24 महीने के शिशु घरेलू सेक्टरों पर सिर्फ मात्र एक रुपए में यात्रा कर सकते हैं। बशर्ते टिकट इंडिगो के डायरेक्ट चैनलों से बुक किया गया हो। यात्री इंडिगो की इस सेल के तहत टिकट एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल एप, एआई पावर्ड असिस्टेंट 6ESkai, इंडिगो के व्हाट्सएप नंबर या फिर चुनिंदा ट्रैवल पार्टनर वेबसाइट्स और ऐप्स के जरिए आसानी से बुक कर सकते हैं। यह ऑफर सभी प्रमुख बुकिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, जिससे यात्रियों को टिकट लेने में कोई परेशानी न हो।
ये भी पढ़ें: Army Chief: क्या है रॉकेट मिसाइल फोर्स, जो बदल सकती है युद्ध की तस्वीर; चीन-पाकिस्तान के पास पहले से मौजूद
एयर इंडिया एक्सप्रेस लाई ये ऑफर
इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस भी यात्रियों के लिए राहत लेकर आई है। कंपनी ने टाइम टू ट्रैवल सेल शुरू की है। इसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों रूट्स पर कम किराए पेश किए जा रहे हैं। इसमें लाइट फेयर जिसमें चेक इन बैगेज शामिल नहीं होता है। इनमें घरेलू उड़ानों पर 1350 रुपए से और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 5450 रुपए से शुरू हो रहा है। जबकि वैल्यू फेयर जिसमें तय चेक-इन बैगेज की सुविधा मिलती है। घरेलू रूटों पर 1400 रुपए से और अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर 5550 रुपए से उपलब्ध है। बिजनेस फेयर की बात करें तो घरेलू उड़ानों के लिए किराया 8300 रुपए से और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 8500 रुपए से शुरू हो रहा है।
इस ऑफर के तहत यात्री 16 जनवरी 2026 तक रियायती टिकट बुक कर सकते हैं। इन टिकटों पर यात्रा की अवधि 20 जनवरी से 30 अप्रैल 2026 तक तय की गई है। ऐसे में यह ऑफर उन लोगों के लिए खास माना जा रहा है, जो आगामी दिनों में छुट्टियों की योजना बना रहे हैं। यात्री इस ऑफर के तहत टिकट एयर इंडिया एक्सप्रेस की आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल ऐप के अलावा सभी प्रमुख ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म के माध्यम से आसानी से बुक कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking updates from India News and more reports in Hindi.