Chhattisgarh:मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बोले- विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में उद्यमियों की अहम भूमिका - Chief Minister Vishnudev Sai Said – Entrepreneurs Have An Important Role In Building A Developed Chhattisgarh

Chhattisgarh:मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बोले- विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में उद्यमियों की अहम भूमिका - Chief Minister Vishnudev Sai Said – Entrepreneurs Have An Important Role In Building A Developed Chhattisgarh

विस्तार Follow Us

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राजधानी रायपुर में आयोजित कॉस्मो ट्रेड एंड बिल्ड फेयर एक्सपो 2026 के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में उद्यमियों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है और राज्य सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहयोग कर रही है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर वर्ग के विकास के लिए काम कर रही है। व्यापार जगत और उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से जीएसटी दरों में कटौती की गई है, जिससे कई वस्तुओं की कीमतें घटी हैं और आम लोगों को सीधा लाभ मिला है। साथ ही जीएसटी प्रक्रिया को पहले से अधिक सरल बनाया गया है। विज्ञापन विज्ञापन

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति को देश और विदेश में सराहना मिल रही है। राज्य को अब तक लगभग 8 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। विभिन्न सेक्टरों में निवेश के प्रस्ताव आए हैं और कई परियोजनाओं पर जमीन स्तर पर काम भी शुरू हो चुका है। सरकार का मुख्य फोकस रोजगार सृजन पर है, इसी कारण नई उद्योग नीति में एक हजार से अधिक लोगों को रोजगार देने वाले उद्योगों के लिए विशेष प्रोत्साहन का प्रावधान किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में रोटरी क्लब और उद्यमियों का भी बड़ा योगदान रहेगा। रोटरी क्लब न केवल व्यापार बल्कि सामाजिक सेवा के क्षेत्र में भी सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि यह एक्सपो मध्य भारत का सबसे बड़ा एक्सपो है, जिसमें 300 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं, जिससे राज्य को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने रोटरी क्लब के सामाजिक योगदान, खासकर पोलियो उन्मूलन अभियान में भूमिका की भी सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने मोबाइल आई क्लीनिक एम्बुलेंस का लोकार्पण किया। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 25 महिला उद्यमियों को सम्मानित किया गया और महिला उद्यमियों पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सदस्य, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे।

View Original Source