Chhindwara News: Food Poisoning From Suspected Contaminated Sweets In Junnardeo, Two Dead. - Madhya Pradesh News

Chhindwara News: Food Poisoning From Suspected Contaminated Sweets In Junnardeo, Two Dead. - Madhya Pradesh News

विस्तार Follow Us

छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव में संदिग्ध मिठाई खाने से हुए फूड प्वाइजनिंग के मामले में मृतकों की संख्या दो हो गई है। मंगलवार को इलाज के दौरान सुंदरलाल कथूरिया (72) की मौत हो गई। इससे पहले पीएचई विभाग में पदस्थ एक गार्ड की भी उपचार के दौरान मौत हो चुकी है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। यह मामला 9 जनवरी का है। पीएचई विभाग के पास स्थित एक होटल में कोई अज्ञात व्यक्ति मिठाई से भरी थैली छोड़ गया था। काफी देर तक जब थैली का कोई दावेदार सामने नहीं आया, तो वहां मौजूद लोगों ने उसे खोलकर मिठाई खा ली। बताया जा रहा है कि तीन से चार लोगों ने मिठाई का सेवन किया था। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

कुछ ही देर में बिगड़ी हालत
मिठाई खाते ही सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। उल्टी-दस्त और चक्कर आने की शिकायत पर उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार को पहले गार्ड की मौत हो गई थी, जबकि मंगलवार को सुंदरलाल कथूरिया ने भी दम तोड़ दिया। पहली मौत के बाद बिना पोस्टमार्टम के ही अंतिम संस्कार कर दिया गया था, लेकिन दूसरी मौत के बाद प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रारंभिक जांच में मिठाई में किसी जहरीले पदार्थ की आशंका जताई जा रही है।ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुरेश नागवंशी ने बताया कि दो मरीजों की हालत अभी स्थिर है और उनका इलाज जारी है। स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता के साथ निगरानी कर रहा है। विज्ञापन विज्ञापन

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया से हटाएं हाईकोर्ट लाइव स्ट्रीमिंग के विवादित लिंक, 48 घंटों दिया समय

जांच में जुटा प्रशासन
नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रहे हैं। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि मिठाई किसने और किन हालात में वहां छोड़ी थी। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी सार्वजनिक स्थान पर पड़ी खाद्य सामग्री का सेवन न करें, क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।

विज्ञापन विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking stories from India News and more updates in Hindi.

View Original Source