Chirag Paswan:'विपक्ष के खिलाफ जनता का गुस्सा बढ़ा', चिराग पासवान ने बताया Sir को क्यों बनाया जा रहा मुद्दा - Chirag Paswan Explains Why Sir Issue Is Being Raised Says Public Anger Against Opposition Increased

Chirag Paswan:'विपक्ष के खिलाफ जनता का गुस्सा बढ़ा', चिराग पासवान ने बताया Sir को क्यों बनाया जा रहा मुद्दा - Chirag Paswan Explains Why Sir Issue Is Being Raised Says Public Anger Against Opposition Increased

विस्तार Follow Us

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शुक्रवार को विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उसकी घटती लोकप्रियता ही विशेश गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर अनावश्यक हंगामे की असली वजह है। उन्होंने दावा किया कि विपक्षी दलों के खिलाफ जनता का गुस्सा बढ़ रहा है और इसी डर से वे चुनावी सुधारों पर सवाल खड़े कर रहे हैं। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर में आयोजित तीन दिवसीय फूड एंड बेवरेजेज प्रदर्शनी में शिरकत करने पहुंचे चिराग पासवान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विपक्ष एसआईआर को मुद्दा बनाकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है। उनके मुताबिक, जनता से जुड़े वास्तविक मुद्दों पर काम करने के बजाय विपक्षी दल चुनावी प्रक्रियाओं पर सवाल उठाकर अपनी नाकामी छिपाना चाहते हैं। विज्ञापन विज्ञापन

बिहार का दिया उदाहरण
चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में पिछले साल भी एसआईआर को लेकर इसी तरह का शोर मचाया गया था, लेकिन उसके बावजूद एनडीए को ऐतिहासिक जीत मिली। यह साफ संकेत है कि जनता उन दलों को नकार देती है जो जमीनी मुद्दों से कटे रहते हैं और केवल हंगामे की राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणामों ने विपक्ष के आरोपों की हवा निकाल दी।

ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर में वायुशक्ति बनी पहली ढाल, एयर चीफ मार्शल बोले- वायुसेना ने दिखाया निर्णायक दम

व्यक्तिगत हमलों से विपक्ष को नुकसान
केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि विपक्ष ने बार-बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अनुचित भाषा और व्यक्तिगत हमलों का सहारा लिया। उन्होंने चौकीदार चोर है जैसे नारों और वोट चोरी के आरोपों का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे बयानों से विपक्ष की विश्वसनीयता को ही नुकसान पहुंचा है। जनता इन बातों को समझती है और इसका जवाब चुनाव में देती है।

पहले भी हुआ है एसआईआर
एसआईआर पर उठ रहे सवालों को खारिज करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि यह प्रक्रिया पहली बार नहीं हो रही है। पहले भी इसी तरह का गहन पुनरीक्षण किया जा चुका है। फर्क सिर्फ इतना है कि इस बार तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। पहले प्रक्रिया ऑफलाइन थी, अब इसे ऑनलाइन किया गया है ताकि पारदर्शिता और सटीकता बढ़े।

हार का डर और बहाने की राजनीति
उन्होंने कहा कि जब भी विपक्ष एसआईआर पर सवाल उठाता है, तो जनता समझ जाती है कि वह अपनी संभावित हार को लेकर पहले से बहाने तैयार कर रहा है। चिराग पासवान के मुताबिक, बार-बार एसआईआर पर सवाल उठाना विपक्ष की चुनावी हार की आशंका को ही दिखाता है। उन्होंने भरोसा जताया कि मतदाता लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं पर भरोसा करता है और बेबुनियाद आरोपों से गुमराह नहीं होगा।

अन्य वीडियो-

 

View Original Source