प्रदेश में स्वच्छ जल अभियान शुरू:हर मंगलवार होगी ‘जल सुनवाई’, रोबोट से होगी पानी के लीकेज की जांच - Clean Water Campaign Launched In The State: 'water Hearings' Every Tuesday, Water Leakage Detection Using Robo

प्रदेश में स्वच्छ जल अभियान शुरू:हर मंगलवार होगी ‘जल सुनवाई’, रोबोट से होगी पानी के लीकेज की जांच - Clean Water Campaign Launched In The State: 'water Hearings' Every Tuesday, Water Leakage Detection Using Robo

विस्तार Follow Us

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जल सुरक्षा, जल संरक्षण और आमजन को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 10 जनवरी 2026 से प्रदेशव्यापी “स्वच्छ जल अभियान” का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने यह अभियान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लॉन्च किया। इस अवसर पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल भी उपस्थित रहे। वीसी में प्रदेश के सभी महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, कमिश्नर, कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त, जिला पंचायत सीईओ, अधिकारी तथा नगरीय-ग्रामीण जनप्रतिनिधि शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि घर-घर तक साफ और सुरक्षित पेयजल पहुंचे। किसी भी स्थिति में दूषित पानी की आपूर्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभियान के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

ये भी पढ़ें-  MP News: आखिर कौन है ईरानी गैंग का सरगना राजू, जिसे सूरत में दबोचा गया; इतना खतरनाक कि पुलिसवालों पर कर चुका हमला विज्ञापन विज्ञापन

दो चरणों में चलेगा अभियान
स्वच्छ जल अभियान का क्रियान्वयन दो चरणों में किया जाएगा। पहला चरण 10 जनवरी से 28 फरवरी तक और दूसरा चरण 1 मार्च से 31 मई तक चलेगा। अभियान के तहत सभी जल शोधन संयंत्रों और पेयजल संग्रहण टंकियों की सफाई की जाएगी। जीआईएस मैप आधारित एप के जरिए निगरानी सुनिश्चित की जाएगी।

ये भी पढ़ें- MP: छत से धक्का देने के कारण गई प्रियंका की जान,अस्पताल में भर्ती कराकर आखिर क्यों फरार हुआ दोस्त ?

तकनीक से होगी निगरानी
पेयजल और सीवेज पाइपलाइनों की जीआईएस मैपिंग की जाएगी। इंटर प्वाइंट सेक्शन चिन्हित कर लीकेज की जांच होगी। रोबोट के माध्यम से पाइपलाइन में लीकेज की पहचान की जाएगी, ताकि दूषित पानी के मिश्रण को रोका जा सके। सभी पेयजल स्रोतों की गुणवत्ता की नियमित जांच होगी और एसटीपी की भी सतत निगरानी की जाएगी।

ये भी पढ़ें-  MP News: इंदौर त्रासदी के बाद सवालों के घेरे में PHE, 155 लैब सिर्फ तीन नियमित केमिस्ट, चीफ केमिस्ट का पद खाली

हर मंगलवार ‘जल सुनवाई’
अभियान की खास पहल के रूप में हर मंगलवार “जल सुनवाई” आयोजित की जाएगी, जिससे आम नागरिकों को अपनी शिकायत रखने का सीधा अधिकार मिलेगा। पेयजल से जुड़ी शिकायतें 181 पर दर्ज की जा सकेंगी। तय समय-सीमा में शिकायतों का निराकरण कर आवेदक को इसकी जानकारी दी जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह एक बड़ी चुनौती है, लेकिन गंभीरता और तकनीक के उपयोग से इसका सामना किया जाएगा। सरकार का लक्ष्य अल्पकालीन और दीर्घकालीन उपायों के जरिए प्रदेश को स्वच्छ पेयजल व्यवस्था में देश के लिए एक आदर्श बनाना है।

View Original Source