Closed Houses And Huts Engulfed In Flames - Lucknow News
लखनऊ। इंदिरानगर में सोमवार को बंद मकान और रविवार देर रात बख्शी का तालाब में झोपड़ियों में आग लग गई। दमकलकर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। दोनों घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
इंदिरानगर के चाणक्य पुरी में जितेंद्र कुमार के मकान में आकाश, सत्यम कटियार और विकास किराये पर रहते है। सोमवार दोपहर तीन बाहर गए हुए थे। दोपहर करीब तीन बजे पड़ोसियों को बंद मकान की पहली मंजिल पर आग की लपटें और धुएं का गुबार उठता दिखाई पड़ा। लोगों ने घटना की जानकारी दमकल और पुलिस को दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ देर में एफएसओ इंदिरानगर केके सिंह दो गाड़ी और टीम के साथ पहुंचे। मेनगेट पर ताला लगा होने से टीम पड़ोसी के घर से जितेंद्र के मकान तक पहुंचे और एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। एफएसओ ने बताया कि आग के कारण गृहस्थी का सामान जल गया। आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है।
उधर, रविवार रात 12 बजे बख्शी का तालाब में सेवा अस्पताल के पास सड़क के किनारे झोपड़ियों में आग लग गई। एफएसओ बीकेटी ने टीम के साथ एक गाड़ी से घंटेभर में आग पर काबू पाया। एफएसओ ने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।