मासूम की मांग:cm योगी ने बच्चे से पूछा क्या चाहिए? नन्हा मेहमान बोला- चिप्स चाहिए..., सामने आया मजेदार वीडियो - At The Gorakhnath Temple, A Child Whispered Into Cm Yogi's Ear And Asked For Chips. People Laughed.
विस्तार Follow Us
गोरखपुर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक कुर्सी पर बैठे हैं। इसी बीच एक नन्हा बच्चा उनके पास पुहंचता है। योगी बच्चे को देखते हुए हंसते हुए बात करते हैं। बच्चे से पूछते हैं कि और क्या चाहिए बताओ? इसी बीच बच्चे ने सीएम योगी के कान में बोला, मुझे चिप्स चाहिए..इतना सुनते ही सीएम योगी खिलखिलाकर हंस पड़े।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
वहां, मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगे। इस दौरान बच्चा टकटकी लगाए सभी की तरफ देखते रहता है। योगी फिर बच्चे के लिए चिप्स मंगवाने के लिए बोलते हैं। 14 सेकंड के वीडियो का चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पहले, मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार ब्रह्म मुहूर्त में चार बजे शिवावतार महायोगी गुरु गोरखनाथ को नाथपंथ की विशिष्ट परंपरा के अनुसार आस्था की पवित्र खिचड़ी चढ़ाई और लोकमंगल की कामना की।
सीएम योगी के बाद नाथ योगियों, साधु संतों ने भी बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाकर पूजा अर्चना की। इसके साथ मंदिर के गर्भगृह के कपाट को आमजन के लिए खोल दिया गया। खिचड़ी चढ़ाने के लिए मंदिर में आस्था का सैलाब नजर आया।
गोरखनाथ मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु महायोगी गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के लिए पहुंचे। लोक मान्यता के अनुसार त्रेतायुग से बाबा गोरखनाथ का खप्पर भरने की परंपरा का अनुसरण करते हुए श्रद्धा की अंजुरी में आस्था की खिचड़ी लेकर श्रद्धालु नतमस्तक रहे।
महायोगी गोरखनाथ को नेपाल राजपरिवार की तरफ से भेजी गई खिचड़ी भी श्रद्धापूर्वक अर्पित की गई। खिचड़ी चढ़ाने के बाद श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में लगे विशाल मेले का भ्रमण कर आनंद उठाया। मनोरंजन के साथ जरूरी वस्तुओं की जमकर खरीदारी की।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking updates from India News and more headlines in Hindi.