Cm Maryam Nawaz Son Wedding,नवाज शरीफ की बहू का भारतीय लहंगा देख भड़के पाकिस्तानी, इंटरनेट पर मचा बवाल, गद्दार बता पूछा-सब्या को क्यों चुना? - nawaz sharif granddaughter in law wore Indian designer Sabyasachi lehenga for wedding spark debate in Pakistan - Fashion News
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नाती जुनैद सफदर की शादी इस समय पड़ोसी मुल्क में ही नहीं भारत में भी चर्चा का विषय बन गई है। जिसकी वजह कोई राजनीतिक बयान नहीं बल्कि दुल्हन के कपड़े हैं, जो किसी पाकिस्तानी डिजाइनर के नहीं बल्कि भारत के मशूहर डिजाइनर के हैं। जिसकी जानकारी सामने आते हैं पाकिस्तानी जनता गुस्से में आ गई और पूर्व पीएम के परिवार से नाराज होकर उन्हें गद्दार तक कह डाला।
दरअसल, नवाज शरीफ की बेटी और पाक के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज के बेटे जुनैद ने अपने नाना की ही पार्टी के वरिष्ठ नेता शेख रोहेल असगर की पोती शंजे अली रोहैल असगर से दूसरा निकाह किया है। जिसकी जब तस्वीरें सामने आईं, तो दुल्हनिया के हरे लहंगे पर सबका ध्यान अटक गया। जिसे भारतीय डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने बनाया, जो अब विवाद की वजह बन गया है। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @saad.samie/ reynasayss/एजेंसी @ANI)
मेहंदी के लिए चुना सब्यसाची का लहंगा
शंजे ने सब्यसाची के एम्रल्ड ग्रीन लहंगे को अपनी मेहंदी सेरेमनी के लिए चुना। जिस पर पारंपरिक कढ़ाई के साथ बॉर्डर को हैवी गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वर्क से सजाया गया। जहां लहंगे की हर कली को अलग- अलग रंगों से उभारा है, जो देखने में तो खूबसूरत लग रहा है। लेकिन, जैसे ही इसकी डीटेल्स सामने आई, तो लहंगा का भारतीय कनेक्शन जानकर पाकिस्तानी भड़क गए और अब शरीफ के परिवार को खूब लताड़ लगा रहे हैं।
ओरिजनल डिजाइन में किया बदलवा
सब्यसाची का ये लहंगा उनके न्यू वर्ल्ड ब्राइडल कलेक्शन का हिस्सा है। जिसके शंजे के पहनने के बाद से बवाल मचा हुआ है, लेकिन लोगों के बयानों से पहने आप आप ये भी देखिए कि दुल्हन ने ओरिजनल पीस में कितना बदलाव करके इसे वेअर किया।
इसकी गहरे रंगों वाली कलियों पर फ्लोरल मोटिफ्स के साथ ही सेक्विन डीटेलिंग की गई, तो बॉर्डर को सितारों से सजाकर इसे हैवी लुक दिया। जिसमें डिजाइनर का सिग्नेचक हेरिटेज स्टसाइल नजर आया। जिसके साथ शंजे ने अपनी चोली की नेकलाइन को सिंपल राउंड करा लिया, जो डिजाइनर के ओरिजनल डिजाइन में डीप वी दी गई है। यही नहीं चोली की लेंख को भी लॉन्ग करावा कर वेस्ट कर कर लिया। जिस पर सुनहरे मोटिफ्स लगे हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @sabyasachiofficial)
लोगों को रास नहीं आया अंदाज
पाकिस्तानी दुल्हनिया ने लहंगा लुक को सुंदर बनाने के लिए पूरा कोशिश की, लेकिन उनका ये रूप पाकिस्तान की आवाम को रास नहीं आया और उन्हें भारतीय डिजाइनर का लहंगा पहनकर पैसे उन्हें देने की बात पर फटकार लगाई।उनका कहना है कि जब अपने देश में इतने बढ़िया डिजाइनर बैठे हैं, तो क्यों भारत का लहंगा चुना।
खैर इस विरोध से परे अगर डिजाइन पर ध्यान दें, तो इसका दुपट्टा लहंगे के मुकाबले लाइट वेट का है। जिसे ग्रीन और रस्ट ऑरेंज कलर का रखा। जिसके बॉर्डर को सुनहरे टेसल्स और सेक्विन सितारे लगाकर हाइलाइट किया, तो बाकी के हिस्से पर बूटियां बनी हैं। जिसे वह अपने सिर पर ओढ़े दिखीं, जो बेशक लुक की खूबसूरती बढ़ा रहा है, लेकिन लोगों के गुस्से के आगे फीका पड़ गया।
साड़ी भी पहनी भारतीय डिजाइनर की
यही नहीं शंजे ने अपने निकाह के लिए भी भारतीय डिजाइनर की साड़ी को चुन लिया, जो आग में घी डालने जैसे काम कर गई। लाल रंग की इस साड़ी को तरुण तहिलियानी ने डिजाइन किया है। जिस पर हुआ हैवी वर्क उन्हें ब्राइलड फील तो दे गया, लेकिन जनता का प्यार नहीं बटोर पाया।
इसे वेल की तरह लाल दुपट्टा लेकर उन्होंने स्टाइल किया। जिसे पूरा सितारों से भर दिया है, तो बॉर्डर को भी फ्लोरल बेल बनाकर हाइलाइट किया। वहीं, हैवी एम्बेलिश्ड ब्लाउज पहनकर उसे साइड दुपट्टे के साथ पेयर किया। लेकिन, इतनी डीटेलिंग और मेहनत के बदले उन्हें अब नफरत मिल रही है।
सब्यासाची को चुनना बता रहे गलती
जब से शंजे की तस्वीरें सामने आई हैं, लोगों का उनके कपड़ों पर कमेंट करने का सिलसिला जारी है। किसी ने पाकिस्तानी डिजाइनरों के नाम गिनाकर नाराजगी जताई, तो किसी ने कपड़े के सिलेक्शन को अपना निजी फैसला बताता हुए, हवाला दिया कि भारतीय सितारे भी अक्सर पाकिस्तानी डिजाइनर के कपड़े पहनते हैं, तो इसमें कुछ गलत नहीं है। दुल्हन को उसके कपड़ों के लिए जज करना बचकाना है। वहीं, कोई उनकी ड्रेस को सुंदर बता गया, तो किसी ने उन्हें मलाइका जैसा कहा। हालांकि, इस सबके बीच उन्हें ट्रोल करने वालों की संख्या ज्यादा रही, जो उन्हें शर्म आने की बात कह रहे हैं। एक ने लिखा, 'सब्या को क्यों चुना? ये कई पैमानों पर गलत है।
"शेम ऑन यू...नवाज शरीफ"
एक ने लिखा, 'एक तो इंडियन डिजाइनर का ड्रेस पहना हुआ है और दूसरा उस डिजाइनर का जिसका बाप 1971 की वॉर में आईएनएस विक्रांत का कमांडिंग अफसर था, जिसने कई मासूम पाकिस्तानी को शहीद किया, शेम ऑन यू नवाज शरीब अब कहां गई रियासत की वतन परस्ती?'
एक और ने लंबा चौड़ा नोट लिखा, 'सब कुछ खूबसूरत है, लेकिन एक देशभक्त पाकिस्तानी होने के नाते, भारतीय डिजाइनर को चुनकर हमें फिर से शर्मिंदा मत करो। तुम्हें पता होना चाहिए कि भारतीय हमें अपनाना चाहते हैं, हमारी नकल करना चाहते हैं, वे पाकिस्तानी सुंदरता, पाकिस्तानी पोशाकों और मेकअप से ऑब्सेस्ड हैं और ये उनके ही कपड़े पहन आए।'