Complaint Camp At Ljn - Lucknow News
माई सिटी रिपोर्टर
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ जंक्शन स्थित कैरिज डिपो सभागार में रविवार को कर्मचारी परिवार शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर डीआरएम गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राह्न यादव के निर्देशन में रेलकर्मियों व सेवानिवृत्त कर्मियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए लगाया गया। जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि शिविर में कुल 15 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें से छह का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। वहीं शेष नौ परिवादों के निस्तारण के लिए जरूरी कार्यवाही के निदेश दिए गए। इस अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा की ओर से दो रेलकर्मियों के रेलवे सैलरी पैकेज' खाते खोले गए, जिससे कर्मचारियों को वित्तीय सुविधाएं प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर मुख्य कर्मचारी कल्याण निरीक्षक राजकुमार, संतोष गुप्ता व कर्मचारी कल्याण निरीक्षक भानु प्रताप सिंह उपस्थित रहे।